Madhya Pradesh

लकड़बग्घे ने किया हमला, दो महिलाओं सहित तीन घायल

दमोह । जिले के मडियादौ में अब लकड़बग्घे की दहशत है। हमले में तीन लोग घायल हो चुके हैं। इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। कुछ दिन पहले भी जंगली जानवर के हमले में दो लोगों की मौत हो चुकी है। 

बता दें कि दमोह के वफरक्षेत्र मडियादो में वन्यजीव की बढ़ती संख्या ग्रामीणों के लिए परेशानी की वजह बनती जा रही है। एक माह में दूसरी बार वन्यजीव द्वारा हमला कर ग्रामीणों को घायल कर दिया गया। घायलों को ईएमटी शेख अजहर व पायलट राकेश द्वारा 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडियादो लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को वफरक्षेत्र प्रबंधन द्वा
जानकारी के अनुसार यह हमला लकड़बग्घा द्वारा किया गया है। बछामा का रहने वाला दशरथ पिता कोमल आदिवासी (22) सुबह शौच के लिए जा रहा था, तभी उस पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया। युवक के चेहरे पर गंभीर घाव आ गए। दशरथ के चीखने पर उसकी मां पत्थर लेकर दौड़ पड़ी तो लकड़बग्घा भाग गया। गुलजार बहू आदिवासी जब खेत में गेहूं की फसल काट रही थी तभी उस पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया गया। इस हमले से महिला के पैर में गंभीर घाव हुए हैं। इसी तरह श्यामरानी के घायल होने की खबर सामने आई है। 
बता दें कि पूर्व में 25 फरवरी को वन्यजीव द्वारा हमला करने से इलाके के एक दर्जन से अधिक लोगों को घायल किया गया था, जिसमें से दो घायलों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। 

Related Articles