Madhya Pradesh

Gwalior : विभागीय जांच में थाना प्रभारी दोषी, एडीजी किया डिमोशन, बनाया एसआई

मध्य प्रदेश में थाना प्रभारी का डिमोशन

Gwalior: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले विभागीय जांच शुरू हो गई है जिसमें थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार के खिलाफ आरोप लगे थे। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर ग्वालियर एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने सुरेंद्र सिंह सिकरवार के खिलाफ कार्रवाई की है। वह थाना प्रभारी से उनके पद से हटाए जाने का फैसला लिया था। सिकरवार को उप-निरीक्षक बनाया गया था। इस विवाद से संबंधित जानकारों के अनुसार, यह कार्रवाई दलित महिला के साथ लव-जिहाद मामले से जुड़े संदिग्धता के बाद हुई थी। ग्वालियर एडीजी श्रीनिवास वर्मा ने इस मामले की जांच के दौरान इस मामले में सिकरवार के खिलाफ सबूतों की जाँच की थी जिससे सिकरवार को उसके पद से हटाया गया।
जिले के डबरा विधानसभा में एक रेलवे इंजीनियर को होटल में पकड़ा गया था। पकड़े गए इंजीनियर को बाद में सांठ-गांठ कर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने लेन-देन कर छोड़ दिया। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सिकरवार पर विभागीय जांच बैठा दी गई। विभागीय जांच में दोषी सिद्ध होने पर ग्वालियर संभाग के एडीजी डी. श्रीनिवास वर्मा ने आरोपी थाना प्रभारी को एक साल के लिए डिमोशन करते हुए उप-निरीक्षक बना दिया।

Related Articles