Madhya Pradesh

भोपाल के बड़े तालाब में पायी गयी ऐलीगेटर गार फिश के संबंध में जानकारी

भोपाल । संचालक मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास विभाग भरत सिंह ने बताया की भोपाल के बड़े तालाब में मगरमच्छ के समान जबड़े तथा नुकीले दाँतों वाली मछली किसी स्थानीय व्यक्ति को फिशिंग करते समय मिली है। यह मछली प्रमुखतः उत्तरी अमेरिका में पायी जाने वाली प्रजातियों में एलीगेटर गार के नाम से जानी जाती है।

यह मछली इससे पहले मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार की जल संरचनाओं अंतर्गत प्रकाश में नही आयी है भोपाल के बड़े तालाब में एलीगेटर गार मछली प्रथम वार समाचार पत्रों के माध्यम से संज्ञान में आयी है।

भोपाल में शोभायमान मछलियों को ऐक्वेरियम में पालन का चलन बहुतायत है तथा विभिन्न प्रकार की शोभायमान मछलियाँ लोग अन्य प्रदेशों से लाकर भी पालते है, इसलिये संभावना है कि स्थानीय व्यक्तियों द्वारा शोभायमान मछलियों के रूप में लाकर अपने ऐक्वेरियम में रखा गया हो, समयोपरांत इसका आकर बड़ा होने पर इसकी हिंसक प्रवृति के कारण बड़े तालाब में छोड़ दिया गया हो। अतः किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा इसे तालाब में छोड़े जाने की अत्यधिक संभावना है।

Related Articles