Madhya Pradesh

Ips अवधेश गोस्वामी ने लिया एडिशनल कमिश्नर का चार्ज

  भोपाल। राजधानी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर एसीपी रहे ips सचिन अतुलकर की जगह नवागत एडिशनल कमिश्नर, कानून और व्यवस्था ips अवधेश गोस्वामी ने बुधवार सुबह 11 बजे पदभार ग्रहण किया। चार्ज लेते हुए ips अवधेश गोस्वामी ने चर्चा करते हुए कहा कि क़ानून व्यवस्था बनाये रखना हमारी पहली प्रथमिकता है। वहीं महिला अपराध के साथ ही सायबर क्राइम से निपटना भी बड़ी चूनौती है। उन्होनें कहा कि शहर में शांति बनाये रखने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेगें और इसे भंग करने वालो के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी। गौरतलब है कि एमपी में विधानसभा चुनाव के चलते कुछ दिन पहले भारतीय प्रशासनिक सेवा आईपीएस के अधिकारियों के ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई थी। जिसके बाद अब सभी अधिकारी अपने अपने पद ग्रहण कर रहे है। बीतें दिनो जहॉ भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा था, कि पुलिस आम जनता के प्रति संवेदनशील नजर आएगी। संवेदनशीलता से काम करेगी और गुंडे-बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एक दिन पहले भोपाल संभाग और ग्रामीण के नवागत आईजी अभय सिंह ने 28 मार्च की दोपहर में कार्यभार संभाला।

Related Articles