Madhya Pradesh

कमलनाथ ने भाजपा को आड़े हाथ लिया, शिवराज घोषणाओं की मशीन

18 सालों में भाजपा ने मप्र को बना दिया खोखला,
सागर में पूर्व सीएम कमलनाथ का भाजपा पर निशाना
भोपाल । मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा सरकार के विभिन्न मुद्दों पर आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार कामकाज में नाकामयाब हो रही है और उनके नेताओं की जनता के बीच जाने की कोई रजा नहीं है। उन्होंने सरकार की नीतियों पर भी आलोचना की और बताया कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

कमलनाथ ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमीन-सम्पत्ति के मुद्दे, किसानों के मुद्दे और कोविड-19 महामारी के संबंध में भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हितों को ध्यान में नहीं रख रही है और कोविड-19 के संकट से निपटने में विफल हो रही है।

इस तरह से, कमलनाथ ने भाजपा सरकार के खिलाफ अपनी राय रखी और उनके कामकाज और नीतियों पर आलोचना की।

उन्होंने कहा कि 18 सालों में प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है। भाजपा ने मध्यप्रदेश को खोखला बना दिया है। खोखली अर्थव्यवस्था, खोखली स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा, कृषि, रोजगार, औद्योगिक, सुरक्षा व्यवस्था खोखली है। मध्यप्रदेश का भविष्य खोखला बनाया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सिंह घोषणा की मशीन हैं। चुनाव आते देख उन्हें सब याद आने लगता है। लाड़ली बहना याद आने लगी। लेकिन जनता गुमराह नहीं होगी। मुझे जनता पर पूरा भरोसा है। मैं शिवराज सिंह नहीं हूं। मैं घोषणा नहीं करता। मैं घोषणा की राजनीति पर विश्वास नहीं करता।

हमारी 15 महीने की सरकार में सागर जिले के करीब 90 हजार किसानों का कर्जा माफ हुआ था। जिसका मेरे पास रिकॉर्ड है। लेकिन शिवराज सिंह झूठ बोलने से बाज नहीं आते हैं। कमलनाथ यह नहीं रुके उन्होंने कहा कि चुनाव को 5 महीने बचे हैं। मुझे खासतौर पर सागर के मतदाताओं पर भरोसा है।

मतदाता गवाह है कि यहां किस तरह की राजनीति की गई है। सबको पता है। कर ले पांच महीने और पांच महीने बाद हम भी इसका पूरा हिसाब लेंगे।
– मैं सौदा करके कुर्सी पर नहीं बैठना चाहता था
कांग्रेस की सरकार गिरने के सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैं तो उस समय मुख्यमंत्री था। मैं सरकार बचा लेता। मैं भी सौदा कर लेता। लेकिन मैं सौदे की सरकार नहीं चलाना चाहता था। मैं सौदा करके कुर्सी पर नहीं बैठना चाहता था। मैंने कह दिया था कि मैं सौदा नहीं करूंगा, आप खुश रहिए, आपको जो करना है करो।

– 3 बार घोषणा की लेकिन बीना जिला नहीं बना
पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीना को जिला बनाने के सवाल पर कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने तीन बार यहां आकर बीना को जिला बनाने की सिर्फ घोषणा की। लेकिन जिला नहीं बनाया।

यहां की जनता चाहेगी तो कांग्रेस बीना को जिला बनाएगी। कुछ दिन पहले शिवराज सिंह बीना आए थे और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की बात कही थी। लेकिन किसानों को एक पैसा नहीं मिला है। 88 करोड़ का अस्पताल बनाया था। लेकिन आज वो अस्पताल कहां गया और उसमें कितने लोगों का इलाज हुआ।

-हमारा मुकाबला भाजपा संगठन से है
उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारा मुकाबला भाजपा से नहीं, भारतीय जनता पार्टी के संगठन से है। हमारा संगठन मजबूत हो गया और मजबूती की ओर जा रहा है। सबसे भारी बूथ प्रभारी का नारा भी उन्होंने दिया। सरकार बनने के बाद फिर सरकार नहीं गिरेगी, इसकी क्या गारंटी है, इस सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि मुझे मेरे विधायकों पर विश्वास है। उनसे शपथ पत्र लेने की कोई जरूरत नहीं है।

Related Articles