Madhya Pradesh

शराब तस्कर गिरफ्तार, 298 क्वार्टर अंग्रेजी शराब बरामद


भोपाल ।
राजधानी में अपराधों की रोकथाम व मादक पदार्थ की तस्करी व अवैध विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये दिशानिर्देश के अनुक्रम मे तलैया थाना प्रभारी राकेश साहू के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई जिसमें उनि रमनसिंह, प्रआर 2819 चन्द्रकान्त शर्मा तथा आरक्षक 2666 अतुल रैकवार को सेन्ट्रल लायब्रेरी रोड पर रवाना किया गया।

 उसी दौरान उक्त टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्रे-रंग की धारीदार शर्ट एवं काले रंग का पेंट पहने हुये ग्रे-रंग की स्कूटी एक्सेस MP-04-SD-1913 पर काफी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब की बोतले अलग-अलग प्लास्टिक की बोरियों में भरकर किसी को बेंचने की फिराक में सईदिया स्कूल रोड पर खडा हुआ है।

 मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल उक्त टीम को मौके पर रवाना ‍किया गया, जहॉ पर मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति खडा हुआ था जो पुलिस को अपनी ओर आते देखकर भागने लगा जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया, जिसकी तलाशी ली गई जो काफी अधिक मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब की बोतले अलग-अलग प्लास्टिक की बोरियों में भरकर रखे हुये था, नाम पता पूछने पर अपना नाम अब्दुल खालिद पिता अब्दुल रऊफ उम्र-49साल निवासी-म.नं.95‍ रिसालदार कालोनी गणेश मंदिर थाना छोला मंदिर का होना बताया, यूवक के पास बोरियों की तलाश लेने पर उसके पास देशी मदिरा प्लेन के कुल 200 क्वार्टर, अग्रेंजी गोवा के 50 क्वार्टर, ऑफिसर च्वाईस शराब के 48 क्वार्टर कुल 298 क्वार्टर कीमती 25700 रूपये के होना पाये गये, जिनके संबंध में वैध दस्तावेज के बारे में पूछा गया जो उसके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखाये गये, आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाया जाने से आरोपी को मय शराब तथा स्कूटी एक्सेस MP-04-SD-1913 के जप्त कर थाना लेकर आये तथा आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 93/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का कायम कर अनुसंधान में ‍लिया गया ।

इस कार्यवाही मेंसराहनीय भूमिका थाना प्रभारी तलैया राकेश साहू, उनि रमनसिंह, प्रआर चन्द्रकान्त शर्मा, आर. अतुल रही । पुलिस उपायुक्त जोन 3 द्वारा उक्त टीम को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा की गई ।

Related Articles