म प्र कर्मचारी मंच ने वन मंत्री को ज्ञापन सौंपा
भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रतिनिधि मंडल ने आज वन मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह को ज्ञापन सौंपकर वन विभाग, लघु वनोपज संघ, के अस्थाई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की वन मंत्री ने मांग को मंजूर करते हुए वन विभाग के स्थाई कर्मियों एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नये वनवीर के पद निर्मित करके नियमित करने एवं लघु वनोपज संघ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वन विकास निगम के अस्थाई कर्मचारियों के तर्ज पर नियमित करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रतिनिधि मंडल में अशोक पांडे लव प्रकाश पाराशर हरि सिंह गुर्जर आर पी वर्मा सत्येंद्र पांडे भगवानदास बिलोरे भूपेंद्र पांडे चांद सिंह श्याम लाल विश्वकर्मा आदि शामिल थे।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वन विभाग एवं लघु वनोपज संघ के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लंबे समय से नियमित करने की मांग कर रहे थे वन मंत्री ने माह मार्च में वन विकास निगम के अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा करी थी लेकिन वन विभाग एवं लघु वनोपज संघ के अस्थाई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को उक्त घोषणा में शामिल नहीं किया था आज वन मंत्री ने वन विभाग एवं लघु वनोपज संघ के 5 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत दसवीं उत्तीण दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों एवं चौकीदारों को नियमित करने का निर्णय लिया है वन मंत्री ने बताया कि अस्थाई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं चौकीदारों को नियमित करने के लिए वन विभाग के पास बजट उपलब्ध है और नियमित करण की कार्यवाही शीघ्र पूरी कर ली जाएगी वन विकास निगम के अस्थाई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने की कार्यवाही पूर्ण कर हो चुकी है।