कर्नाटक के कर्मचारियों को मध्यप्रदेश के कर्मचारियों ने शत प्रतिशत मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया
भोपाल। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों ने कर्नाटक कर्मचारियों को ओ पी एस बहाली के लिए शत प्रतिशत मतदान करने और करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि कर्नाटक के मतदान पर आए सर्वे रिपोर्ट को दृष्टिगत रखते हुए मध्यप्रदेश में तत्काल ओपीएस पुरानी पेंशन योजना लागू करने के आदेश जारी करें।
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस बार हिमाचल राज्य के तर्ज पर कर्नाटक राज्य के कर्मचारियों ने भी पुरानी पेंशन बहाली ओ पी एस की मांग के समर्थन में मतदान महादान अभियान चलाया था और शत प्रतिशत मतदान कर्नाटक राज्य के कर्मचारियों उनके परिवार रिश्तेदारों मित्रों तथा समर्थकों ने ओपीएस के पक्ष में मतदान किया है कर्नाटक में कर्मचारियों के मतदान महादान अभियान के कारण 72% मतदान इस विधानसभा चुनाव में हुआ हैजिस कारण देश की सर्वे एजेंसियों ने कर्नाटक राज्य में ओ पी एस समर्थक सरकार बनने का खुलासा किया है अब कर्मचारी मध्यप्रदेश में भी मतदान महादान अभियान पूरे प्रदेश के 52 जिलों में चलाएंगे तथा ओ पी एस . की मांग पर समर्थन मांगेंगे मध्य प्रदेश के 10 लाख कर्मचारियों के समर्थन में मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग करी है कि ओ पी एस की मांग संवैधानिक है ओ पी एस की मांग को हिमाचल एवं कर्नाटक राज्य में जनसमर्थन मिला है छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान ओ पी एस की मांग को मंजूर कर चुकी है इसलिएओ पी एस की मांग को तत्काल मंजूर करते हुए ओ पी एस पुरानी पेंशन योजना लागू करने के आदेश जारी किए जाएं। मांग का पुरजोर समर्थन कर्मचारी नेता अशोक पांडे कामरेड बीके शर्मा कामरेड रामराज तिवारी गिरीश तिवारी अनिल बाजपेई उमाशंकर तिवारी लवप्रकाश पाराशर हरि सिंह गुर्जर आरपी वर्मासुनील पाठक श्याम बिहारी सिंह भागीरथ विश्वकर्मा प्रेम नारायण सिंह सत्येंद्र पांडे शिवप्रसाद सांगुले भगवानदास बिल्लोरे श्याम लाल विश्वकर्मा चांद सिंह भूपेंद्र पांडे भानु प्रताप सिंह हरि सिंह सोलंकीआदि ने किया है।