Madhya Pradesh

400 श्रद्धालुओं के साथ मनोज शुक्ला निःशुल्क ब्रज दर्शन एवं गिरिराज जी के लिए रवाना

नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 39 के श्रद्धालु गए यात्रा पर

– धूमधाम से उत्सवी माहौल में यात्रा पर रवाना यात्रा दल


भोपाल। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला आज नरेला विधानसभा क्षेत्र के 39 वार्ड की 400 महिला श्रद्धालुओं के साथ पवित्र गिरिराज जी परिक्रमा के 18 वें चरण के लिए रवाना हुए। शुक्ला ने नरेला विधानसभा क्षेत्र की माताओं-बहनों और धर्मप्रेमियों बंधुओं को ब्रज दर्शन और गिरिराज जी परिक्रमा कराने की अनूठी पहल की है। 

इस पवित्र धार्मिक यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का चयन करने के लिए प्रत्येक वार्ड में कार्यक्रम आयोजित किए और यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों से फार्म भरवाए गए।

 दसवें चरण की यात्रा के लिए लॉटरी द्वारा 400 माता-बहनों का चयन किया गया। जिन माता-बहनों का नाम लॉटरी में नहीं आया, उन्हें साड़ी, मिठाई और भगवान कृष्ण और राधा की तस्वीर भेंट कर उनका सम्मान किया गया।

 क्षेत्र की माता-बहनों को पवित्र ब्रज दर्शन और गिरिराज परिक्रमा कराने की शुक्ला की इस पहल को पूरे क्षेत्र में सराहा जा रहा है। गली-मोहल्लों और चौक-चौराहों पर इस धार्मिक यात्रा की चर्चा हो रही है। शुक्ला के इस सेवा भाव की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। 

इस धार्मिक यात्रा के 18 वे चरण की शुरूआत 25 अप्रैल दिन मंगलवार को हुई। कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला अपने साथ 400 माताओं, बहनों के साथ भोपाल रेलवे स्टेशन प्लेटाफॉर्म नंबर एक पर लेकर पहुंचे।

 यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व, मनोज शुक्ला ने रेल्वे स्टेशन पर बने बालाजी पिपलेश्वर हनुमान मंदिर पर महाआरती की।

इसके बाद सभी श्रद्धालु शुक्ला के साथ पातालकोट एक्सप्रेस से इस यात्रा के लिए रवाना हुए। यात्रा के 18 वे चरण में नरेला विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 के श्रद्धालु शामिल हैं। 

यह सभी श्रद्धालु 26 अप्रैल को गिरिराज परिक्रमा करेंगे एवं 27 अप्रैल को सभी की वापसी होगी। 

यात्रा पर जाने के पूर्व शुक्ला ने कहा कि गोवर्धन पूजा अहंकार को समाप्त करने के लिए द्वापर युग में शुरू हुई थी। प्रदेश की सत्ता में बैठे लोग भी अहंकार में डूब गए हैं। उनके अहंकार को समाप्त करने के लिए नरेला की 400 माता-बहनों के साथ गिरिराज जी की 21 किमी की परिक्रमा करने जा रहे हैं। इससे सत्ता में बैठे लोगों का अहंकार समाप्त होगा और मानव जाति का कल्याण होगा।

                  

                            

Related Articles