Madhya Pradesh

मंथन फाउंडेशन ने किया मुफ्त में चिल्ड्रनस समर कैंप आयोजित


भोपाल।
वार्ड 63 में स्थित राम नगर बस्ती में ऐसे काफी बच्चें देखे गए जो औपचारिक शिक्षा से अभी भी वंचित। उन बच्चों को पुनः स्कूल तक पहुंच बनाने के लिए मंथन फाउंडेशन ने 3 दिवसीय मुफ्त समर कैंप राम नगर बस्ती में आयोजित। यह कैंप दिनांक 26, 27, 28 मई को प्रातः 7 बजे से लगाया गया। इस कैंप में 60 बच्चे 5 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया। कैंप में बच्चों एक्सरसाइज, जुम्बा, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, बलून रेस, टग ऑफ वार, घोड़ा बादाम छाई आदि खेल कराए एवं सिखाए गए। इस कैंप में नैतिक कहानियां सुना कर उन्हें नैतिक मूल्यों से अगवत करवाया गया। कैंप के आखिरी दिन बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता करवाई गई एवं अंत में बच्चों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिया गया।

मंथन फाउंडेशन के फाउंडर गौरव म्हसे ने बताया की इस बस्ती के बच्चों को खेल खेल के माध्यम से शिक्षा की ओर ले जाया जा रहा है, एवं स्कूल ड्रॉपआउट बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पुनः स्कूल तक पहुंचने का प्रयास है। इसी प्रयास में जुलाई माह से राम नगर बस्ती में एजुकेशन सेंटर खोले जाने का प्रयास है ताकि बच्चों को शिक्षित कर सकें।

इस कैंप में मंथन फाउंडेशन के वॉलंटियर अलका, रितिका, ईशा, इशिता, संगीता, हर्ष, योगेश दुखी, अमीषा, आस्था, देवेंद्र, मानसी, पल्लवी, प्रिया, राहुल, सलोमी, श्रावणी, नैंसी, यश, योगेश राय, काव्या एवं याशिका ने अपना योगदान दिया। इस समर कैंप को सफल बनाने के लिए, बालाजी रेस्टोरेंट, प्रिंसेस गर्ल्स हॉस्टल एवं अन्य व्यक्तिगत दान मिले।

Related Articles