Madhya Pradesh

मेडिकल संचालक ने दी एक्सपायरी डेट की दवाएं

 

दवा खाने से मरीज की हालत बिगड़ी, परिजनों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग

अशोकनगर । महाकाल मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा एक्सपायरी डेट की दवाएं बेखौफ बेची जा रही है। मेडिकल से खरीदी गई दवा खाने के बाद एक मरीज की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजनों ने जब दवा की जांच की तो दवा एक्सपायरी डेट की निकली। जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा कलेक्टर एवं सीएमएचओ से की गई है एवं संबंधित मेडिकल संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के पास शिकायती आवेदन लेकर पहुंचे चंदन रजक पुत्र बलराम रजक निवासी मातामढ़ मोहल्ला ने बताया कि उसके नाती विवेक रजक का मानसिक स्वास्थ्य खराब है। जिसका उपचार महाकाल मेडिकल की पहली मंजिल पर बैठने वाले डॉक्टर अतर सिंह के यहां चल रहा है। बीते दिन वह विवेक को लेकर डॉक्टर के पास इलाज के लिये गया था। जहां से डॉक्टर द्वारा उसे पर्चे पर दवाएं लिखकर दीं गई। चंदन रजक ने बताया कि वह दवाएं महाकाल मेडिकल स्टोर को छोडक़र अन्य किसी मेडिकल पर नहीं मिलती हैं। गुरुवार को उसने वह दवाएं महाकाल मेडिकल से 1818 से रुपये में ली थीं। दवा लेने के बाद वह घर पर पहुंचा और विवेक को वह दवाए खिला दीं। लेकिन दवा खिलाने के बाद विवेक के स्वास्थ्य में सुधार आने के स्थान पर और ज्यादा बीमार होने लगा। परिजनों द्वारा जब उन दवाइयों के ऊपर लगे स्टीकर को हटाकर देखा तो मेडिसन एक्सपायरी निकली। मरीज के परिजनों ने बताया कि मेडिकल संचालक के द्वारा काफी लापरवाही की गई है। जिसकी वजह से जिस मानसिक विक्षिप्त का इलाज करवा रही थी उसकी तबीयत और भी बिगड़ गई है। जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा कलेक्टर एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी से की गई है।

इनका कहना:

संबंधित डॉक्टर एवं महाकाल मेडिकल पर कार्रवाई करेगें। अभी ड्रग इंस्पेक्टर नहीं हैं ड्रग इंस्पेक्टर के आने के बाद जांच की जाएगी। जो भी धाराएं लगती हैं उसके अनुसार कार्यवाही कराई जाएगी।

डॉ. नीरज छारी, सीएमएचओ जिला अशोकनगर

Related Articles