बागेश्वर धाम के स्वागत के लिए विभिन्न संगठनों की बैठक आयोजित
![]() |
धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम |
भोपाल| श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित अक्षयोत्सव में देश के शीर्षस्थ संत पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम की शोभायात्रा एवं कलश यात्रा को लेकर राजधानी के विभिन्न सामाजिक ,धार्मिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक संगठनों की एक अहम बैठक पूर्व महापौर आलोक शर्मा की अध्यक्षता में मानस भवन में संपन्न हुई |
22 अप्रैल शनिवार भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित रहेंगे| प्रातः 9बजे लालघाटी चौराहे से गुफा मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों महिलाएं शामिल होंगी सबसे पीछे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम रथ पर सवार होंगे जिनका सड़क के दोनों ओर राजधानी के विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक एवं सांस्कृतिक संगठन मंच बनाकर भव्य स्वागत करेंगे| मानस भवन में हुई बैठक में सूत्रधार प्रमोद नेमा, मनोज राठौर, महंत अनिलानंद सहित लगभग 150 संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे|