महिला संविदा कर्मचारियों को 6 महीने का प्रसूति तथा 2 साल की चाइल्ड केयर लीव का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
भोपाल । मध्य प्रदेश के सभी विभागों में महिला संविदा कर्मचारी अधिकारी कार्यरत हैं, अनेक महिला संविदा कर्मचारियों अधिकारियों की यह पीड़ा थी कि उन्हें 3 महीने का प्रसूति अवकाश दिया जा रहा है तथा नियमित महिला कर्मचारियों की तरह 2 साल की चाइल्ड केयर लीव की भी आवश्यकता है लेकिन उन्हें नहीं दिया जा रहा है । 5 जून 2018 की संविदा नीति मैं संविदा महिला कर्मचारियों के लिए 3 महीने का प्रसूति अवकाश का उल्लेख है जबकि नियमित महिला के कर्मचारियों को 6 महीने का प्रसूति अवकाश तथा 2 साल का संतान पालन अवकाश अर्थात चाइल्ड केयर लीव दी जाती है । संविदा महिला कर्मचारियों के साथ यह भेदभाव है तथा अन्याय है। जब एक समान काम है तो एक समान सुविधाएं तथा वेतन भी होना चाहिए, इसको लेकर मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रमेश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा। और मांग की है कि नियमित महिला कर्मचारियों के समान ही संविदा महिला कर्मचारियों को 6 महीने का प्रसूति अवकाश तथा 2 साल का संतान पालन अवकाश चाइल्ड केयर लीव प्रदान की जाए । मध्य प्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद शर्मा ने भी एक पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है ।