Madhya Pradesh

10 टन से अधिक अमानक प्लास्टिक जप्त


50 हजार का स्पॉट फाइन लगाया


भोपाल । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आयुक्त नगर निगम के मार्गदर्शन में भोपाल नगर निगम की कर्रवाई 10 टन 3 क्विंटल अमानक प्लास्टिक जप्त की और 50 हजार का स्पॉट फाइन किया।नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के थोक सप्लायर, होलसेलर पर औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई जिसमें अलग-अलग जोन के AHO और प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी विजेंद्र गुप्ता ने संयुक्त टीम बनाकर सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती की बड़ी कार्यवाही की गई। चार घंटे तक चली इस कार्यवाही कर घोड़ा नक्कास अमृत प्लास्टिक की दुकान पर 276 बोरी पांच डंपर अमानक प्लास्टिक की जप्ती की गई एवं 50 हजार रु स्पॉट फाइन किया गया, सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती और फाइन की कार्यवाही निरंतर की जाती रहेगी। एक अलग कार्यवाही में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा ने विजय मार्केट में 65 किलो अमानक प्लास्टिक जब्त कर 2500 रुपये का फाइन किया गया। नगर पालिक निगम भोपाल द्वारा अमानक प्लास्टिक पर सतत रूप से कार्यवाही की जाती रहेगी।

Related Articles