Madhya Pradesh
MP Weapons cache recovered : धार जिले में हथियारों का जखीरा बरामद
Dhar Weapons cache recovered crime news : थाना प्रभारी मनावर ने क्षेत्र में अपने मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाकानेर से हथियार की सप्लाई करने के लिए जाने वाला है। सूचना पर से आरोपी राहुल निवासी 27 चिकली मोहल्ला बाकानेर थाना मनावर को घेरा बंदी कर पकड़ा गया।
मौके से आरोपी के कब्जे से 2 बारह बोर देशी कट्टे बारह बोर के 5 जिन्दा कारतूस व बिना नम्बर की पल्सर मोटर साईकिल जप्त कर आरोपी राहुल पंजाबी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया।
पुलिस को जांच के दौरान आरोपी राहुल पंजाबी ने पुछताछ में बताया कि अपने साथी गुरूचरण उर्फ गुरु उर्फ गुरुनंदन चावला निवासी बारिया गंधवानी व अन्य साथी के साथ मिलकर बाकानेर व बारिया के जंगल में अवैध हथियार बनाना कबूल किया। तथा आरोपी राहुल पंजाबी ने बताया कि कुछ बने देशी कट्टे व पिस्टल मैंने अपने घर के पीछे छुपाकर रखे हुए है जिस पर से मनावर पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशादेही पर से 2 देशी पिस्टल 29 देशी बारह बोर के कट्टे बरामद किये गये।
जांच के दौरान साथी आरोपी गुरूचरण उर्फ गुरुनंदन चावला निवासी बारिया को थाना मनावर पुलिस एवं सायबर शाखा टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, ग्राम बारिया के पीछे जंगल से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से कुल देशी बारह बोर के कट्टे व अवैध 20 पाईप के टुकडे,कटर,ग्राईंडर ड्रील मशीन) उपकरण हथियार बनाने के बरामद किये ।
पुलिस द्वारा पिछले 15 दिनों में लगातार कार्यवाही
पुलिस द्वारा लगातार 15 दिनों से हथियार तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान जिलें में कुल 30 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 133 फायर आर्म्स, जिसमें 125 देशी कट्टे, 06 देशी पिस्टल. 2 रिवाल्वर व 73 जिंदा कारतूस कीमती 13,25,100/- रुपये का मश्रुका जप्त किया। 02 आरोपीयों को गिरफ्तार कर कुल 53 अवैध आर्म्स जिसमें 51 देशी कट्टे, 02 देशी पिस्टल, 08 जिंदा कारतूस तथा हथियार बनाने के उपकरण जप्त ।