Madhya Pradesh

पेंशन नहीं तो वोट नहीं का मध्यप्रदेश में चलेगा महाअभियान


भोपाल ।
न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह तिवारी ने बताया कि केन्द्रीय कर्मचारियों तथा राज्य कर्मचारियों के बुढ़ापे में मिलने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था पुनः बहाली हेतु न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ का निरन्तर संघर्ष जारी है, लगातार धरना प्रदर्शन ज्ञापन अनशनो के माध्यम से सरकार को बहाली हेतु मांग पत्र भेजा जा चुका है, मध्यप्रदेश के सभी विधायकों सांसदों को के घर भी गुहार लगाकर पेंशन बहाली का ज्ञापन दिया गया, डेढ़ वर्ष पहले मजबूरन पेंशन नहीं तो वोट नहीं नारे के साथ पूरे देश में पेंशन बहाली लड़ाई की नये सिरे से शुरू किया गया, सभी जिला तहसीलों में 2 अक्टूबर गांधी जयंती 2021 ,विवेकानंद जयंती, समारोह 2 अक्टूबर 2022 पुनः गांधी जयंती पर मध्यप्रदेश के साथ कई राज्यों में पेंशन नहीं तो वोट नहीं की,सामूहिक शपथ ग्रहण किया गया कई लाखों एनपीएस अधिकारी कर्मचारियों ने पेंशन नहीं तो वोट नहीं की शपथ खाई,जिसकी ताकत हिमाचल प्रदेश एवं कर्नाटक में दिखाई दे चुका है, मध्यप्रदेश में भी 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं, अभी तक ब्लाक से लेकर जिला एवं राजधानी भोपाल में धरना प्रदर्शन आंदोलन किए जा चुके हैं, परन्तु सरकार अनसुना बनी हुई है, इसलिए शीघ्र ही पेंशन नहीं तो वोट नहीं जन-जागरण अभियान आंदोलन तहसील स्तर से लेकर समूचे मध्यप्रदेश में चलाया जाएगा, जिसके लिए सभी कर्मचारी संघों से सामूहिक समर्थन के प्रयास भी जारी है, लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत हमारी वोट है, प्रत्येक एनपीएस अधिकारी कर्मचारी परिवार और समाज के साथ जुड़ा हुआ है एक एनपीएस अधिकारी कर्मचारी सैकड़ों वोट प्रभावित कर सकता है, ऐसे में जब सरकार धरना प्रदर्शन आंदोलनों को कोई महत्व नहीं दे रही तो लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को चलाते हुए सीधे 2023 के चुनाव में प्रभावित करने वाले आंदोलन पेंशन नहीं तो वोट नहीं को प्रभावी ढंग से किया जाएगा, मध्यप्रदेश के प्रत्येक एनपीएस अधिकारी कर्मचारियों को इस आंदोलन से जोड़ने हेतु जन-जागरण अभियान आंदोलन चलाया जाएगा, यदि वर्तमान सरकार को पेंशन बहाली की एक भी चिंता है तो बहाल करे, वरना 2023 में हिमाचल प्रदेश एवं कर्नाटक में पेंशन नहीं तो वोट नहीं का असर जो आया है, मध्यप्रदेश में भी दिखेगा, पेंशन नहीं तो वोट नहीं जन-जागरण अभियान महाआंदोलन की तैयारी में न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ के सभी प्रदेश, संभाग, जिला पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। 

Related Articles