Madhya Pradesh

नर्सिंग कालेज मामला: हाईकोर्ट के निर्देश पर शहर पहुँची CBI टीम, खंगाले दस्तावेज


– सीबीआई जांच से हड़कंप 

जबलपुर । मप्र उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ के निर्देश पर भोपाल सीबीआई की टीम के मंगलवार दोपहर शहर पहुँचने से निजी नर्सिंग कॉलेज संचालकों में हड़कंप का माहौल निर्मित हो गया। हालांकि न्यायालय के निर्देश के बाद सभी को अंदेशा तो था कि टीम कभी भी आ सकती है लेकिन अचानक आ जाने से थोड़ा अफरा तफरी का माहौल निर्मित हुआ। मंगलवार दोपहर पहुँची टीम ने नर्सिंग कॉलेज मान्यता फर्जीवाड़े की जांच शुरु कर दी है। सूत्रों के अनुसार छह सदस्यी टीम ग्वालियर से जबलपुर पहुंची है जिनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हंै। यहाँ टीम सबसे पहले लेडी एल्गिन अस्पताल के पीछे स्थित शासकीय रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज पहुंची जहां टीम ने मान्यता शर्तों के मुकाबले कॉलेज में मौजूद इंफ्रास्ट्रक्चर और स्टाफ की जांच की। सीबीआई ने करीब दो घंटे तक रानी दुर्गावती नर्सिंग कॉलेज के दस्तावेजों को खंगाला और अपनी रिपोर्ट तैयार की, इसके अलावा सीबीआई ने नर्सिंग कालेज अधीक्षक से भी पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई की टीम पनागर स्वास्थ्य केंद्र भी गई। सूत्रों की मानें तो शासकीय कॉलेज के निरीक्षण के बाद टीम ने दो-चार निजी नर्सिंग कॉलेजों के भी दस्तावेज खंगाले। ज्ञात हो कि न्यायालय के निर्देश पर शहर पहुंची सीबीआई टीम को अपनी जांच रिपोर्ट आगामी 12 मई को हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच में प्रस्तुत करनी है। गौरतलब है कि ग्वालियर हाईकोर्ट ने सत्र 2020-21 में मान्यता पाने वाले नर्सिंग कॉलेजों की जांच सीबीआई को सौंपी हैं।                          

Related Articles