Madhya Pradesh

सीहोर जिले के तीर्थयात्री विमान से जायेंगे

भोपाल । सीहोर जिले से 6 जुलाई 2023 को मथुरा-वृन्दावन तीर्थ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को वायुयान द्वारा रवाना किया जाएगा। इस तीर्थयात्रा में जिले से कुल 32 तीर्थ यात्री एवं एक अनुरक्षक (एस्कार्ट) के रूप में भेजा जाएगा।

इसके लिए तीर्थ यात्री की उम्र न्यूनतम 65 वर्ष होनी चाहिए एवं उन्हें सहायक की पात्रता नहीं होगी। साथ ही पति-पत्नी एक साथ या एक ही परिवार से दो सदस्य आवेदन नहीं कर सकेंगे। यदि जिले में आवंटित निर्धारित कोटा (32 यात्रियों) से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो ऐसी स्थिति में यात्रियों का चयन कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी से किया जाएगा।

इच्छुक आवेदक अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर अपने निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय मे निर्धारित समय से पूर्व जमा करें।

Related Articles