Madhya Pradesh

1100 क्वार्टर में फूटी पाइप लाइन, पानी हो सकता है प्रभावित

भोपाल । राजधानी में आज सोमवार सुबह 1100 क्वार्टर क्षेत्र में हनुमान मंदिर केकपास प्रमुख चौराहे पर नर्मदा जल प्रदाय करने वाली प्रमुख पाइप लाइन फुट गई। जिससे शहर के नए क्षेत्र में पानी प्रदाय करने में व्यवधान हो सकता है। गर्मी के मौसम में वैसे हो पानी की मारा मारी रहती है ऐसे में अगर नल नहीं आए तो और बड़ी समस्या पैदा हो जाती है । वही स्थिति आज नए शहर की बन सकती है । प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह लगभग 9 बजे 1100 क्वार्टर चौराहे पर पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन फुट गई। जिससे सड़क और चौराहे पर पानी भर गया। जिसकी जानकारी नगर निगम के जलप्रदाय विभाग के कर्मियों को मिली जो मौके पर पहुंच कर सुधार का कार्य शुरु कर दिया । इस लीकेज के कारण नए शहर के कुछ क्षेत्रों में घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो सकती है। वही आज शाम तक सुधार कार्य पूर्ण होने की संभावना है। 

Related Articles