Madhya Pradesh

सीधी में पुलिस अफसर पर लगा रेप का आरोप


एसपी के पास पहुंची लिखित शिकायत

सीधी । मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पुलिस अफसर पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। मामले में सीधी पुलिस अधीक्षक के पास लिखित शिकायत की गई है। जिले के अनुविभागीय अधिकारी मझौली मामले की जांच कर रहे हैं। पीड़िता को नोटिस देकर बयान लेने के लिए बुलाया जा रहा है। जांच में अफसर पर लगे आरोप साबित होते हैं तो उन पर मामला दर्ज किया जाएगा। 

जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने सीधी पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की गई है। इसमें बताया गया है कि कोविड-19 मार्च 2020 में प्रभावित होने से मेरे द्वारा असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता की जा रही थी जिसके संबंध में मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेरा नंबर भी प्रकाशित हुआ था। मेरे नंबर सीधी जिले के एक पुलिस को मिला, जो सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर लाइव चलाते थे। इसी के बाद दोनों में बातचीत हुई। उनकी बातों पर मैं विश्वास करती गई और हमारी बीच बातों का सिलसिला भी चलता रहा। 

एक दिन उसने बताया गया कि मैं अविवाहित हूं और तुम्हें बहुत पसंद करने लगा हूं, चलो हम दोनों विवाह कर लें। पुलिस अधिकारी ने मुझे 31 जुलाई 2020 को सीधी बुलाया था, मुझे निजी पैलेस में रुकवाया और मेरे साथ जबर्दस्ती की। मैंने विरोध किया तो शादी करने की बात कही। इसके बाद बार-बार संबंध बने। 

महिला ने बताया कि जब मैंने शादी का दवाब बनाया तो मेरे मांग में सिंदूर डाला। मंगलसूत्र पहनाया और यह कहा कि मैं तुम्हें पत्नी के रूप में रखूंगा और यह बात तुम किसी को मत बताना और मुझे धमकी दिया कि यदि किसी को बताओगी तो मैं पुलिस में हूं, तुम्हे झूठे मुकदमे में फंसवा दूंगा और तुम्हे जेल भेजवा दूंगा। इसके बाद कई बार मेरे साथ संबंध बनाए। मैं 13 फरवरी 2021 को सीधी आई तो फोन लगाई तो पुलिस अधिकारी का फोन बंद रहा तो मैं उसके ऑफिस गई और उससे कहा कि अपने घर ले चलो तब उसने कहा कि मै तुम्हें नहीं जानता और मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद मैंने एसपी से गुहार लगाई है। 

Related Articles