राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
भोपाल । शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय में मंगलवार 25.अप्रैल.2023 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य डॉ. शोभना जैन एवं प्रशिक्षक डॉ. शारदा सिंह, प्राध्यापक हमीदिया महाविद्यालय एवं डॉ. अरविंद देशमुख, प्राध्यापक एम.बी.एम महाविद्यालय द्वारा मा सरस्वती को माल्यार्पण करके किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष माननीय राजेन्द्र गुप्ता जी ने सहभागिता की । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के कार्य रूप में परिणति से छात्रों में रचनात्मक सोच एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगा तथा शिक्षकों की “विशेषज्ञता का उपयोग करना संभव होगा जिससे सभी छात्र लाभांवित होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 छात्रों को वैश्विक नागरिक बनाने में सक्षम होगी तथा छात्रों के अवगत कराया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की गई ।
कार्यक्रम के विशेष वक्ता डॉ. अरविंद देशमुख प्राध्यापक एम.बी.एम महाविद्यालय, गोपाल के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के केडिट सिस्टम को विस्तार से समझाया तथा व्यवासायिक पाठ्यक्रम की जानकारी प्रदान की । अन्त में प्रशिक्षण गणों के द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों की नई शिक्षा नीति के संदर्भ में जिज्ञासाओं का समाधान किया गया ।
महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. शोभना जैन ने सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के महत्व पर प्रकाश डाला एवं नई शिक्षा नीति को कविता के माध्यम से समझाया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेखा उमाडे द्वारा किया गया एवं आभार डॉ. बिन्दू महावर, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र के द्वारा किया गया ।