Madhya Pradesh

इसरो का स्पेस ऑन व्हील्स पहुंचा राधारमण

 

भोपाल। पूरे विश्व में विज्ञान एवं तकनीक के लिए जाने जाने वाले भारतीय संस्थान इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन द्वारा चलाये जा रहे देशव्यापी जागरूकता अभियान के तहत मध्य प्रदेश पहुंची स्पेस ऑन व्हील्स बस आज राधारमण समूह परिसर पहुंची। 

इसरो की उपलब्धियों को दर्शाने वाले मॉडल्स व तकनीक से लैस इस वाहन का भव्य स्वागत समूह के विद्यार्थियों व फैकल्टी मेंबर्स ने किया. प्रदेश में इस वाहन को मध्य प्रदेश कौंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है।

 समूह के प्रवास के दौरान विद्यार्थियों ने स्पेस ऑन व्हील्स के भीतर जाकर अंतरिक्ष विज्ञान के अद्भुत संसार के बारे में जाना. इस चलित प्रदर्शनी वाहन में इसरो द्वारा छोड़े गए सेटेलाइट, राकेट, और अंतरिक्ष से जुड़े अन्य उपकरणों को प्रदर्शित किया गया है. इस दौरान टेक्निकल अफसर सुनील कुमार ने इस प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए. 

इस अवसर पर राधारमण समूह के चेयरमैन आर आर सक्सेना ने कहा कि अमृत महोत्सव के तहत स्पेस ऑन व्हील्स का राधारमण समूह में आना गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि यह वाहन अपने आप में इसरो की बड़ी दुनिया को अपने आप में समेटे हुए है. इस प्रदर्शनी को देखकर वे स्वयं भी अभिभूत हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रदर्शनी से विधार्थियों को अपने जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा मिलेगी । 

Related Articles