Madhya Pradesh

रेल ब्राह्मण परिवार ने मनाया भगवान परशुराम जन्मोत्स

भोपाल । वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ के जोनल मीडिया कॉर्डिनेटर रोमेश चौबे द्वारा बताया गया कि
रेल ब्राह्मण परिवार भोपाल द्वारा पिछले 7 वर्षों आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम इस बार और ज्यादा धूमधाम से रेल संस्थान भोपाल मैं मनाया गया।

सर्वप्रथम बाइक रैली जो रेल संस्थान से शुरू होकर कोच फैक्ट्री निशातपुरा मैं हनुमान मंदिर पहुंची जहां आज भगवान परशुराम मंदिर की स्थापना के लिए भूमि पूजन हुआ तत्पश्चात वापस रैली स्टेशन छेत्र एवं आसपास की कॉलोनी का भ्रमण करते हुए जोरदार नारों के साथ गाजे बाजे, डी जे के साथ निकली ,तत्पश्चात भजन हुए ।

कार्यक्रम में नरेला विधायक एवं मंत्री विश्वास सारंग जी ,वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मजदूर संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ,मंडल अध्यक्ष राजेश पांडेय ,संयुक्त महामंत्री आर के शर्मा ,मंडल कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी जी srden अभिषेक मिश्रा जी ,acms dr मिश्रा जी ,एसीपी मिश्रा जी ,शिक्षा छेत्र के राहुल चौबे ,के साथ लगभग 400 विप्र बंधुओं के साथ अन्य सभी रेल कर्मी पहुंचे।

भगवान परशुराम जी के मंदिर निर्माण के लिए के मंच से ही क्षेत्रीय विधायक विश्वास सारंग ने परशुराम भगवान मंदिर में मूर्ति का वर्चस्व श्री विश्वास सारंग जी की तरफ से परशुराम भगवान जी की मूर्ति जयपुर से लाई जाएगी और मंदिर नवनिर्माण मैं हरसंभव सहायता की जाएगी ।

इसके पहले विधायक जी ने रेल ब्राह्मण परिवार के द्वारा किए गए इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी । पूर्व में अशोक शर्मा ,राजेश पांडेय,आर के शर्मा एवं अन्य वक्ताओं ने भगवान परशुराम जी के बारे में बताया साथ ही अन्य सुझाव दिए रेल ब्राह्मण परिवार के सभी विप्र बंधुओं का बहुत-बहुत आभार एक शानदार बाइक रैली और कार्यक्रम के शानदार आयोजन के लिए बधाई संचालन प्रवीण अवस्थी ने किया ।

विश्वास सारंग भी प्रवीण अवस्थी को देखकर उनकी नेतृत्व क्षमता की तारीफ महामंत्री अशोक शर्मा जी एवं राजेश पांडेय जी से करने से अपने आपको रोक न सके। कार्यक्रम मैं पूजन इत्यादि संपन्न पंडित अशोक बबेले द्वारा किया गया ।

भजन एवं प्रसादी भी भी रेल ब्राह्मण परिवार के सदस्य राज त्रिवेदी द्वारा ही किए गए जिनकी सभी ने सराहना की । मुख्य व्यवस्थापक रवि चौबे, आनंद त्रिवेदी, नीरज कौशिक,राज त्रिवेदी की की भी सभी ने अपना कीमती समय देने के लिए प्रशंसा की । कार्यक्रम मैं मातृ शक्ति द्वारा भी भाग लिया गया । कोच फैक्ट्री में आयोजित भूमि पूजन मैं वीरेश तिवारी जी ,अपनी टीम राहुल पाठक ,अनिल दुबे ,कपिल मिश्रा के साथ पिछले कई दिन से व्यवस्थताओं में लगे रहे आज भूमि पूजन संपन्न हुआ।

Related Articles