Madhya Pradesh

भोपाल में सड़क सुविधाएं : कोलार सिक्स लेन निर्माण पकड़ेगी रफ्तार तीन और जगह से शुरू होगा काम

Bhopal : शहर के पहले सबसे लंबे सिक्स लेन की 222 करोड़ की लागत से निर्माण में और अधिक तेजी देखने को मिलेगी । मंगलवार से तीन जगहों कोलार तिराहे, भोज विश्विद्यालय के सामने और डी मार्ट पर भी काम निर्माण एजेंसी द्वारा शुरू किया जाएगा । सोमवार को विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया एवं आयुक्त नगर निगम श्री के वी एस चौधरी की उपस्थिति में सिक्स लेन की समीक्षा बैठक में तय हुआ । 

यह बहुत अच्छी खबर है कि भोपाल में सड़क सुविधाओं में सुधार हो रहा है। भोपाल के पहले सबसे लंबे सिक्स लेन के निर्माण के लिए 222 करोड़ रुपये का खर्च होगा, जो सिक्स लेन को और भी तेज बनाने में मदद करेगा।
इस काम के लिए, निर्माण एजेंसी ने मंगलवार से तीन जगहों कोलार तिराहे, भोज विश्विद्यालय के सामने और डी मार्ट पर काम शुरू कर दिया है। इस काम को मंजूरी देने के बाद, सोमवार को विधायक रामेश्वर शर्मा, कलेक्टर अविनाश लवानिया एवं आयुक्त नगर निगम के वी एस चौधरी की उपस्थिति में सिक्स लेन की समीक्षा बैठक में तय हुआ है।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि निर्माण कार्य समय पर हो, सड़क निर्माण एजेंसी के निर्देशानुसार निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी होगा। यह निर्माण कार्य भोपाल के वाहन यातायात में बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराएगा।
कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक दौरा
इस दौरान लोक निर्माण विभाग, एसडीएम कोलार एवं एसडीएम टी टी नगर, सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । कोलार गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक के उपरांत कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक 15 किलोमीटर मार्ग का दौरा भी किया । दौरे के दौरान बैरागढ़ चीचली पर सिवेज लाइन के आस पास सड़क निर्माण की खुदाई में आ रही परेशानी का अवलोकन किया साथ ही गोल जोड़़ पर चल रहे सीसी कार्य का भी अवलोकन किया ।
कलेक्टर श्री लवानिया ने समीक्षा बैठक के दौरान नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि लंबी चाल के इंतज़ार में न रहें जहां जैसे जैसे चाल मिलती जा रही है । जहां पोल शिफ्टिंग हो चुके है, अतिक्रमण हट चुका है वहां उसी दिन से काम शुरू करें । इसके लिए जरूरत पड़े और टीम बढ़ाएं । यदि लंबी चाल के इंतज़ार में बैठेंगे तो काम की रफ्तार धीमी होगी और नागरिकों को असुविधा भी होगी ।
बैठक में विधायक  रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सिक्स लेन के सेंटर से 15-15 मीटर पर बनाएं गए डक्ट के बाद बिजली के खंबे शिफ्ट किये गए हैं । इन बिजली के खम्बो के बाद निगम भविष्य की सम्भावनाओं के आधार पर पेय जल एवं सिवेज लाइन के लिए जगह का ध्यान में रखकर भवन अनुज्ञा जारी करे ।
इस बैठक में विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया है कि सिक्स लेन के सेंटर से 15-15 मीटर पर बनाए गए डक्ट के बाद बिजली के खंबे शिफ्ट किए गए हैं। इन बिजली के खम्बों के बाद, निगम अगले भविष्य की संभावनाओं के आधार पर पेय जल एवं सिवेज लाइन के लिए जगह का ध्यान रखकर भवन अनुमति जारी करने की संभावना है।
इस वक्त, विधायक ने यह सुझाव दिया है कि निगम को भवन के पेय जल एवं सिवेज लाइन की व्यवस्था के लिए विशेष जगह का ध्यान रखना चाहिए। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए निगम के अधिकारियों से संपर्क करने का सुझाव दिया जाता है।

Related Articles