Madhya Pradesh

मुख्यमंत्री के नाम मांगों को लेकर सहरिया समाज ने कलेक्टर सौंपा ज्ञापन


भोपाल ।
अखिल भारतीय सेहरिया समाज महासभा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह सेमरिया के नेतृत्व में भोपाल संभाग के 5 जिले से आए हुए समाज के लोगों को साथ रैली के रूप में भोपाल कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री जी के नाम का ज्ञापन भोपाल कलेक्ट्रेट कार्यालय में संतोष दुबे एस एल आर सहायक अधीक्षक भू अभिलेख को सौंपा। समाज के प्रदेश अध्यक्ष फूल सिंह सेमरिया ने बताया कि हमारी मुख्य मांग भोपाल संभाग की विलुप्त होती सहरिया जनजाति को विशेष पिछड़ी आदिम जनजाति में शामिल कर ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सहरिया समाज की तरह सीधा लाभ दिया जाए। भोपाल संभाग में सहरिया समाज निवासरत है जोकि बहुत अति पिछड़ी हुई जनजाति है। इस कारण भोपाल संभाग को ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों गवालियर, गुना, शिवपुरी, दतिया, भिंड मुरैना, के जैसा सीधा लाभ प्रदान कराए जावे एवं विशेष पिछड़ी जनजाति में सम्मिलित की जावे उक्त जिलों मे सहरिया समाज को नौकरियों में सीधी भर्ती एवं शासन की कई प्रकार की विशेष योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया जाता है उसी तरह भोपाल संभाग के जिलों को ला प्रधान किया जाए। इस अवसर पर भोपाल संभाग के 5 जिलों से भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे। ज्ञापन सौंपने के अवसर पर मुख्य रूप से हुजूर ब्लॉक अध्यक्ष दीपक चौहान सहरिया सरपंच, गोवर्धन सरिया अध्यक्ष जिला भोपाल, रामदयाल सहरिया, दीपक चौहान, रामभरोसे सहरिया, भारत सिंह चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष, सतीश सांवरे प्रदेश महामंत्री आदि उपस्थित थे।

Related Articles