Madhya Pradesh

भोपाल कलेक्टर द्वारा स्वच्छता निरीक्षण

भोपाल ।भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर की स्वच्छता का निरीक्षण किया, निगमायुक्त और कर्मचारियों के साथ विभागों की सफाई का भी अवलोकन किया। वह भोपाल को स्वच्छता में टॉप पर लाने के प्रयासरत हैं और स्वच्छता पर ध्यान देते हुए क्षेत्रों में और कार्यक्रमों में विशेष महत्व देते हैं।
राजधानी में कलेक्टर ने आज शहर की स्वच्छता का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ निगमायुक्त और अन्य कर्मचारिवाधिक मौजूद रहे । नगर निगम भोपाल सीमा क्षेत्र अंतर्गत जून 16 में स्थित सिल्वर सागर स्प्रिंग कॉलोनी में  कलेक्टर, निगमायुक्त  ने भ्रमण निरीक्षण किया एवं आर आर आर सेंटर रिसाइकल रिड्यूस रीयूज सेंटर को देखा ।

साथ ही कचरा उत्सर्जन को कम करने के प्रयास जैसे बर्तन बैंक बुक बैंक थैला बैंक और परिसर में स्थित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं कंपोस्ट बनाने के लिए बड़े पत्तियों को बारीक करने के लिए श्रेडर मशीन जो रहवासियों ने स्वयं के खर्चे से ली का निरीक्षण किया।  कॉलोनी में वासियों से कलेक्टर ने संवाद में अपनी कॉलोनी में भोपाल गौरव उत्सव मनाने के लिए आह्वान भी किया ।
कलेक्टर श्री सिंह ने आम जनता की स्वच्छता के प्रति जागरूकता  सराहना की।  शहर में चल रही स्वच्छता प्रतिस्पर्धा हेतु अपने सुझाव  व निर्देश भी दिए ।  निगम के हर जोन में प्रथम द्वितीय स्थान के साथ एक ओवरऑल प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए भी प्रावधान रखने को कहा। 

Related Articles