Madhya Pradesh
स्ववितीय जनभागीदारी अतिथि विद्वानों ने मुख्यमंत्री को वेतन विसंगति को दूर करने पत्र लिखा
भोपाल। मज़दूर संघ के महामंत्री मधुकर सांवले से सौजन्य भेट कर जनभागीदारी अतिथि विद्वान/स्ववित्तीय अतिथि विद्वान को अतिथि विद्वान महापंचायत में सम्मिलित होने और 12 महीने कार्यकाल ,वेतन विसंगति को दूर करने की बात रखी मजदूर संघ के महामंत्री ने ने तुरंत ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तक बात पहुंचाई और अतिथि विद्वानों को आश्वस्त किया की उनका पूर्ण सहयोग हमारे साथ है हमारे कर्मठ ऊर्जावान साथी भोपाल की नारी शक्ति स्वेता राठौर, डॉ भावना श्रीवास, रूषदा फातमा एव गोविंद चौरसिया उपस्थित रहे।