Madhya Pradesh

शिवराज जी आपने झूंठ बोलने की कसम खा रखी है : संगीता शर्मा


भोपाल ।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में करीब 27 लाख किसानों के कर्ज माफ किए थे। लेकिन उनके बाद नई सरकार ने इस विषय पर एक नयी नीति घोषित की। वह किसानों के मामले में हर रोज एक नया, हास्यास्पद और बे-सिर-पैर का झूठ बोलेंगे। 2 दिन पहले रीवा में उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी से अधिक कर दी है। जब जनता ने पूछा की रिपोर्ट दिखाओ तो मध्य प्रदेश की सीमा लांघ कर कर्नाटक में झूठ बोलने पहुंच गए।

शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कहा है कि वह किसानों के लिए उनके कर्ज के भुगतान के लिए समर्थन करेगी, लेकिन उन्होंने कर्ज माफी के खिलाफ खड़े होने का भी दावा किया है। उनका दावा है कि कर्ज माफी का फायदा सिर्फ कुछ भागों के किसानों तक ही सीमित होता है और इससे बचाव के लिए उन्होंने कुछ अन्य उपाय चुने हैं।

मध्य प्रदेश की मीडिया प्रभारी उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में बोली गई बात को दूसरे प्रदेश में झूठा बताना एक बहुत बड़ी अवमानना है। इससे मध्य प्रदेश की जनता के साथ-साथ प्रदेश की छवि भी प्रभावित हो रही है। इस तरह की बातें देश की एकता और अखंडता को भी खतरा पहुंचा सकती हैं।

शिवराज जी आप मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं और आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने शब्दों का समझदारी से इस्तेमाल करें। इसलिए, अगर आपने कुछ ऐसा बोला है जो अनुचित या असत्य है, तो आप माफी मांगें और अपने शब्दों का समझदारी से इस्तेमाल करें।

Related Articles