Madhya Pradesh

स्वास्थ्य संस्थाओं के ओपीडी से अनुपस्थित मिले कर्मियों को कारण बताओ नोटिस


भोपाल।
ज़िले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का आज औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल द्वारा सायंकालीन ओ.पी.डी. में स्टाफ की उपस्थिति की जांच की गई। 

      दल द्वारा संजीवनी क्लिनिक नीलबड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रातीबड़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फंदा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले चिकित्सकों एवं स्टाफ को सेवा समाप्ति हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा गठित दल के माध्यम से जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में पहुंचकर संस्था के निर्धारित समय पर खुलने एवं चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं कर्मचारियों की उपस्थिति को देखा जा रहा है। 

     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ., प्रभाकर तिवारी ने कहा कि मरीज़ों को समय पर ईलाज मुहैया करवाने के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं में निर्धारित समय पर स्टाफ की उपस्थिति आवश्यक है। विगत दिनों में किये गए निरीक्षण के दौरान शहर की कुछ स्वास्थ्य संस्थाओं में कर्मचारी उपस्थित नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की गई थी।आज की कार्यवाही में शाम की ओपीडी में चिकित्सकों एवं स्टाफ की उपस्थिति की जांच की गई। अनुपस्थित मिले कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। 

            स्वास्थ्य संस्थाओं के निरीक्षण में संस्था के निर्धारित समय पर स्टाफ की उपस्थिति, जनकल्याणकारी योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन, रिकॉर्ड संधारण, विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के सूचकांकों की स्थिति प्रदाय की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता इत्यादि का मूल्यांकन किया जा रहा है।। साथ ही मरीजों एवं स्थानीय नागरिकों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। 

आज की कार्यवाही में सायंकालीन ओ.पी.डी. से अनुपस्थित पाए गए 15 चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ एवं सहायक स्टाफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इन चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को दिया नोटिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रातीबड़ डॉ.अर्चना जीवने, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डॉ. दीपिका जैन आयुष चिकित्सा अधिकारी, 

 नाज़बीन नर्सिंगऑफिसर, निकेत श्रीवास्तव, राजेन्द्र घोड़की फार्मासिस्ट ममता अग्रवाल, रंजना खातरकर, लेब टेक्नीशियन मोहन सिंह परमार ड्रेसर, तरन्न्नुम खान डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, बालो धुर्वे, विनीता सोलंकी, अनिता कुशवाहा, एएनएम, सुष्मिता चौरसिया टीबीएचव्ही, देवी प्रसाद, गौरव सक्सेना वार्ड बॉय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फंदा डॉ. सीमा अग्रवाल प्रभारी चिकित्साअधिकारी, शुभी अग्रवाल फार्मासिस्ट, मनीष मेहरा फार्मासिस्ट, हर्षलता नर्सिंग ऑफिसर, तेजराम अहिरवार डाटा एंट्री ऑपरेटर,डॉ. आर. कुमार मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड फंदा कर्तव्य के प्रति लापरवाही के संबंध में नोटिस जारी किए गए हैं। 

Related Articles