Madhya Pradesh

समाज सेवियों को मिला मीना रत्न


भोपाल ।
मीना समाज मंदिर ट्रस्ट अचारपुरा द्वारा मंदिर प्रांगण में समाज के 150 वरिष्ठ समाज सेवियों को मीना रत्न एवं स्व.श्री जगन्नाथसिंह जी मीना स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया ।
       इस अवसर पर विशिष्ट अतिथिगणों में सूरजसिंह मारण , के.एस.मारन (पूर्व IAS ), वीपी मारन  ( पूर्व संयुक्त आयुक्त पंजीयन ),  जगदीश मीना (अध्यक्ष मीना समाज ), मखमलसिंह मीना (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ), राजेंद्र सिंह मीना, डॉक्टर रजनीश मारन , लीलेंद्र सिंह मारन, संतोष मीना , शेरू मीना , देशराज मीना , रघुवीर मीना, मोहनसिंह मीना , अमरसिंह मारन (से. नि. शिक्षक) , हरीश कुमार मारन (शिक्षक),उत्तम सिंह मारन (शिक्षक) सहित काफी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे ।
     इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रम सिंह मीना ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण सन 1678 में वीरभान सिंह मीना द्वारा कराया था तथा जगन्नाथ सिंह जी मीना (सूखी सेवनिया ) द्वारा ट्रस्ट का गठन कराकर श्री रामलीला कार्यक्रम , पशुमेला एवं रथ यात्रा आदि कार्यक्रम प्रारंभ कराए।

Related Articles