Madhya Pradesh

विद्यार्थी परिषद ने लगाए कॉलेज प्रबंधन पर भ्रष्टाचार के आरोप


अशोकनगर।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नेहरू डिग्री कॉलेज इकाई ने महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को बार-बार कॉलेज प्रशासन के सामने लाने के पश्चात भी उनका समाधान ना होने पर आंदोलन किया जिसमें विद्यार्थी परिषद के कॉलेज अध्यक्ष हर्ष सुमन ने बताया कि हमने विगत 8 मई को कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के विरोध में ज्ञापन दिया था ,जिसमें उन्होंने 

         1. छात्रों को समस्त जानकारी एक स्थान पर मिल सके इसके लिए हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

2. महाविद्यालय में पीने के पानी तथा साफ सफाई की कोई भी उचित व्यवस्था नहीं है।

3. महाविद्यालय में छात्रों को परीक्षा फॉर्म व अन्य प्रकार के फॉर्म जमा करने के लिए भटकना पड़ता है, क्योंकि शिक्षक और कर्मचारी कभी भी अपनी जगह पर नहीं मिलते है।

4. महाविद्यालय में संचालित हो रही परीक्षाओं में 10वीं तथा 12वीं पास कर्मचारियों की परीक्षा में ड्यूटी दिलाई जा रही है ,जो कि नियम विरुद्ध है । इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।

5. महाविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगाए जाएं।

6. महिला एवं बाल विकास विभाग का महाविद्यालयों के कक्षों पर अवैध रूप से कब्जा है , जिसे जल्द ही हटवाया जाए।

       अभी तक किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है ।

ABVP ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप–

             महाविद्यालय में पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार चल रहा है 1. जिसमें महाविद्यालय के रूम नंबर 10 में छात्रों से फॉर्म अप्रूवल और मार्कशीट कुछ जल्दी छपवाने के नाम पर रुपए मांगे जाते हैं जिसमें विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया कि कॉलेज के प्राचार्य का पूर्ण रूप से संरक्षण उन सभी कर्मचारियों को प्राप्त है महाविद्यालय में यह घटनाएं पहले भी आ चुकी है ।

2.  कॉलेज में कुछ समय पूर्व जनरेटर को सुधार गया था जिसमें भी वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं तथा

3. महाविद्यालय में कई प्रकार से वित्तीय अनियमितता चल रही हैं। 

            कार्यकर्ताओं ने कॉलेज की प्रोफेसर रेनू राजेश मैडम पर छात्रों से सही से बात ना करने का भी आरोप लगाया कॉलेज में 80 से अधिक स्टाफ होने पर भी कॉलेज में विद्यार्थियों को एक से दूसरी जगह भटकना पड़ता है। आंदोलन में वैभव मीना, आदित्य शाक्य, दीपक शर्मा, संकेत, रोहित ,आदित्य , निखिल, रितिक, विशाल सार्थक , गौरव, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles