Madhya Pradesh

विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्य की अनुपस्थिति में कर्मचारी को दिया ज्ञापन

अशोकनगर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नेहरू डिग्री कॉलेज इकाई द्वारा कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के विरोध में ज्ञापन दिया। विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता कॉलेज अध्यक्ष हर्ष सुमन के नेतृत्व में पहुंचे। जहां उन्हें प्राचार्य आनंद स्वरूप लहरिया जी नहीं मिले जिसके बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आधे घंटे तक प्राचार्य कक्ष में धरना देकर नारेबाजी की तत्पश्चात कॉलेज की प्राध्यापक रेनू राजेश मैडम आई उन्होंने भी छात्रों से सही ढंग से बर्ताव नहीं किया जिसके पश्चात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन देने से इनकार कर दिया तथा कॉलेज के कर्मचारी मीना बाबूजी को ज्ञापन दिया जिसके पीछे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि कॉलेज के कर्मचारी ही सही समय पर आते हैं तथा अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हैं परंतु कुछ स्थाई शिक्षक सही समय पर नहीं आते हैं और ना ही छात्रों के साथ सही बर्ताव करते हैं। महाविद्यालय में लंबे समय से व्याप्त समस्याओं के लिए 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसमें विद्यार्थी परिषद ने की मांग की कि –
1. छात्रों को समस्त जानकारी एक स्थान पर मिले इसके लिए हेल्प डेस्क की सुविधा उपलब्ध कराएं ।
2. महा विद्यालय में पीने के पानी को साफ सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं है
3. महाविद्यालय में छात्रों को परीक्षा भवन में प्रकार के फॉर्म जमा करने के लिए परेशान होना पड़ता है क्योंकि शिक्षक और कर्मचारी कभी भी अपनी जगह पर नहीं मिलते हैं
4. महाविद्यालय में संचालित हो रही परीक्षाओं में 10वीं 12वीं पास कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाती है जो कि नियम विरुद्ध है उसे तत्काल रोक लगाई जाए।

5. महाविद्यालय में छात्रों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं
6. महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय पर अवैध रूप से जल्द से जल्द हटवाया जाए।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण किया जाए यदि सभी समस्याओं के साथ दिवस के भीतर निवारण नहीं किया गया तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करेंगी। साथ ही कॉलेज अध्यक्ष हर्ष सुमन ने बताया कि कॉलेज में इन समस्याओं के अलावा भी कई सारी समस्याएं हैं परंतु इस ओर कॉलेज के प्राचार्य का कोई ध्यान नहीं है वह भी अपनी जगह पर नहीं मिलते कई टीचर का व्यवहार अत्यंत ही बेकार है जब भी कोई छात्र उनसे किसी कार्य को कराने के लिए जाते हैं तो प्राध्यापकों द्वारा उन्हें भगा दिया जाता है। ज्ञापन देते समय वैभव , आदित्य, रितिक , विशाल, अमन, निखिल, अर्चित, मोनू ,रोहित ,अंशुल ,आयुष ,कृष्णकांत,आदित्य , राहुल, सौरभ ,अश्विन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles