Madhya Pradesh

माफियाओं, गुंडों के खिलाफ करें सख्त कार्यवाही

 

डीजीपी के आगमन से नर्मदा नदी में रेत का अवैध खनन करने वाले माफिया हुए गायब…..

नर्मदापुरम । प्रदेश सरकार के पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी सुधीर सक्सेना शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर नर्मदापुरम पहुंचे। डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नर्मदापुरम रेंज के नर्मदापुरम, बैतूल,हरदा रायसेन जिले के पुलिस अधीक्षकों के साथ चारो जिलों की समीक्षा बैठक की। बैठक में नर्मदापुरम रेंज के आईजी इरशाद वली, डीआईजी जगत सिंह राजपूत सहित चारों जिले के एसपी बैठक में शामिल हुए। समीक्षा बैठक में डीजीपी सुधीर सक्सेना के द्वारा चारो जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया की राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश है की माफियाओं और गुंडे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। डीजीपी के नर्मदापुरम आगमन के दौरान खास बात यह रही कि सर्किट हाउस नर्मदा घाट के सामने वाले बुधनी क्षेत्र पल्लेपार जोशीपुर बगवाड़ा में शनिवार को नर्मदा नदी के बीच में 24 घंटे ट्रैक्टरों से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले माफिया गायब रहे। रेत माफियाओं में पुलिस का खौफ नजर आया। इससे पूर्व नर्मदापुरम में कोई भी मंत्री के आने से रेत माफियाओं पर कोई असर नहीं दिखता था, नर्मदा के बीच से रेत का खनन बेखौफ जारी रहता था। बीजेपी के आगमन के दौरान नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन बंद रहा और माफिया नदारद पाए गए। वहीं शनिवार को डीजीपी द्वारा साइबर संबंधी अपराधो की समीक्षा भी की गई।

महिला अपराध , एससी एसटी अपराध, साइबर अपराध, सहित माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही, संबंधी कार्यवाही की समीक्षा की । बैठक के उपरांत डीजीपी सुधीर सक्सेना ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह सभी प्रकार के माफियाओं,गुंडों और बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। मध्यप्रदेश पुलिस के सभी जिले और सभी अधिकारी इस दिशा में कार्य करने के लिए कृत संकल्पित है। आज नर्मदापुरम संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली गई । जिसमें विभिन्न प्रकार के अपराधों की समीक्षा की गई। महिला संबंधी अपराध, अनुसूचित जाति जनजाति के विरुद्ध अपराध की समीक्षा की गई। विभिन्न जिलों में माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की समीक्षा की गई। पुलिस द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के तहत की गई कार्रवाई , साइबर क्राइम के संबंध में क्या कार्यवाही की गई, उन सब की समीक्षा की गई है । पुलिस कर्मियों के कल्याणकारी गतिविधियों के लिए और पुलिसकर्मियों के बच्चों के कल्याण के लिए क्या कार्यक्रम तैयार कर सकता है पर भी समीक्षा की गई।

Related Articles