Madhya Pradesh

रहवासियो के आक्रोश के आगे झुका प्रशासन, खुले बीयर बार पर चला हथौड़ा

भोपाल । राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स क्षेत्र की रजत गोल्डन कॉलोनी में सरकारी जमीन पर एक बीयर बार संचालक द्वारा टपरा बनाकर लोगों को शराब परोसी जा रही थी। कॉलोनी सहित आसपास रहने वाले

लोगो ने इसका जमकर विरोध करते हुए मानवाधिकार आयोग, पुलिस आयुक्त, कलेक्टर से लिखित शिकायत करने के साथ ही चेतावनी दी थी, कि यदि बीयर बार को यहॉ से नहीं हटाया गया तो वे बच्चों-बुजुर्गों के साथ धरने पर बैठ जाएंगे। खुले बीयर बार पर बुधवार सुबह जेसीबी चल गई। रहवासियों की पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर से शिकायत के 24 घंटे के अंदर यह कार्रवाई की गई। लोगों ने बीयर बार नहीं हटने पर बच्चे-बुजुर्गों के साथ धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी। लोगो कि शिकायत थी, सरकारी जगह पर बांस की टटि्या लगाकर कच्चा टपरा बनाकर बार में आने वालों को बैठाकर शराब पिलाई जा रही है। इसके कारण सुबह से देर रात तक शराब प्रैमियो की भीड़ लगी रहती है, और देर शाम तक गाड़ियों के कारण यहॉ जाम लग जाता है। इसके कारण कॉलोनी सहित आसपास रहने वाली महिलाएं शराब पीने वालों से परेशानी महसूस कर रही हैं। शिकायत के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। इसके चलते बुधवार सुबह जिला प्रशासन और संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए टपरों को तुड़वा दिया

Related Articles