Madhya Pradesh

पिछड़ा वर्ग की बेरोजगार युवतिया वर्कर जॉब रोल पर जाएंगी जापान


भोपाल ।
सरकार ने पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवतियों को रोजगार के लिए इस तरह की योजना शुरू की है। जापान एक उच्च आय और विकसित देश है जो केयर वर्कर जॉब रोल पर रोजगार के लिए बहुत सारे अवसर प्रदान करता है। इस योजना के तहत अधिकतम लाभ का लाभ उन युवतियों को मिलेगा जो नर्सिंग पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण होंगी या अंतिम वर्ष में होंगी।

जापान में केयर वर्कर जॉब रोल पर रोजगार के लिए नर्सिंग या संबंधित क्षेत्रों में अनुभव की आवश्यकता होती है, जो इन युवतियों के लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। इस योजना के अंतर्गत इंटर्न्शिप के दौरान उन्हें नौकरी से संबंधित अनुभव प्राप्त होगा, जो उनके भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

इस योजना के तहत जापान भेजे जाने वाले युवा महिलाओं को उनकी उत्पादकता और आय के स्तर में भी सुधार हो सकता है। इससे वे अपने परिवारों के लिए भी आर्थिक सहायक होंगी।

पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवतियों को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की सरकार की योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़ा वर्ग की युवतियों को केयर वर्कर जॉब रोल पर रोजगार हेतु इंटर्न के रूप में 3 से 5 वर्षों के लिए जापान भेजा जाना है। इस योजना में ए.एन.एम / जी.एन.एम एवं बी.एस.सी नर्सिंग पाठ्यकम उत्तीर्ण अथवा अंतिम वर्ष में अध्ययनरत युवतियाँ सम्मिलित हो सकती है।

जो युवतियाँ पात्र, योग्य एवं इच्छुक है, वे अपना आवेदन  29 अप्रैल 2023 तक कार्यालय सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, कलेक्टर परिसर भोपाल में जमा कर सकती है। योजना की विस्तृत जानकारी वेबसाईट www.bcwelfare.mp.nic.in पर देखी जा सकती है। 

Related Articles