शातिर हाई प्रोफाईल चोर दंपत्ती गिरफ्तार, बंटी-बबली के अंदाज में देते थे अंजाम,
नगदी व जेवर समेत 50 लाख रुपये का मशरुका बरामद
करीबन 08 घंटे की लगातार मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की
भोपाल । थाना कोलार रोड पुलिस ने हाईप्रोफाईल चोर दम्पत्ती को गिरफ्तार कर करीब 50 लाख रुपये के सोने के जेवर और नगदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 29 मई 2023 को कोलार रोड स्थित राजहर्ष कालोनी में फरियादी जितेन्द्र सिंह के घर पर चोरी की घटना घटित हुई थी जिसकी फरियादी ने थाने में रिपोर्ट किया कि घर के अंदर लगे सारे ताले सुरक्षित है किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के तालो की नकली चाबी बना कर ताला खोलकर घर में आलमारी के अंदर रखा सेफ लाँकर चोरी कर ले गया। उक्त रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 379/23 धारा 454,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्षन में फरियादी द्वारा चोरी गया मशरूका के संबंध मे अपने बयान मे बताया कि नगदी एवं सोने के जेवरात मिलाकर कुल करीबन 50 लाख रूपये की चारी हुई है। फूटेज एवं पूछताछ की पुष्टि के क्रम मे ज्ञात हुआ कि उक्त घटना फरियादी के पारिवारिक मित्र रूपेश राय के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से फरियादी से दोस्ती कर विश्वास मे लेकर अपनी पत्नी जय लक्ष्मी राय उर्फ रेखा के माध्यम से फरियादी जीतेन्द्र सिंह की अनुपस्थिति मे उसकी पत्नी रागिनी सिंह को अपने घर मे आमंत्रित किया तथा उसे लंच कराया तथा और बाद मे घर मे अपने बच्चो के साथ व्यस्त कर बाजार से सामान खरीदने के बहाने रागिनी सिंह के पर्स से उसके घर की चाबी लेकर अपनी महरून रंग की एक्टीवा स्कूटर से रागिनी के घर जाकर आलमारी से उसका सेफ अपने घर ले आई और वापस रागिनी के साथ बातचीत मे व्यस्त हो गई और उसे आशंका न हो।
रागिनी के जाने के बाद अपनी बेटी (नाबालिग) की मदद से सेफ को तोडा और सामान निकालकर अमरनाथ रोड के पास फेक दिया। आरोपिया जयलक्ष्मी उर्फ रेखा को आशंका होने पर कि पुलिस मेरे से पूछताछ कर रही है ने चोरी का सारा सामान गेहू की बोरी मे रख दिया जिससे अगर पुलिस तलाशी भी ले तो शक न हो।
जप्त मसरूका-
गले का एक रानी हार 20 तोले वजनी, एक मंगलसूत्र 03 तोले, एक सोने की चेन 02 तोला, एक फ्लावर रिंग 01 तौला, चार सोने के कंगन 08 तौला, दो नग ईयररिंग 02 तोले की कीमत करीबन 3300000 एवं नगद 1718000 कुल किमती करीबन 5018000 (पचास लाख अट्टारह हजार) एवं वारदात मे प्रयुक्त महरून कलर की एक्टीवा स्कूटर
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा घटना का खुलासा करने वाली टीम को 30 हज़ार रुपये के ईनाम की घोषणा की है। पीड़ित दम्पति द्वारा पुलिस टीम का सम्मान किया गया है।
वाहन चोर गिरफ्तार, 3 मोटर साईकिल बरामद
रातीबड़ थाना प्रभारी जयहिन्द शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर लगातार हो रही चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं धर पकड़ के लिये लगातार प्रयास में मुखबिर एवं खुफिया तंत्र के माध्यम से 31 मई 2023 को बुलमदर 13 सटर रोड़ हनुमान मंदिर के पास से संदेही नदीम उर्फ बड़ा निवासी बाणगंगा को पकड़कर पूछताछ कर उसके कब्जे से थाना टीटीनगर से चोरी गई मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर एमपी 04 डीएम 5030 बरामद कर सघन पूछताछ कर अन्य थाना क्षेत्र कोलार से चोरी गई हीरो होन्डा सीडी डीलक्स एवं थाना कोहेफिजा से चोरी गई बजाज पल्सर बरामद की गई जिसकी कुल मशरुका लगभग 01 लाख रुपये। कीमत है।
दो शातिर वाहन चोर गिफ्तार, चोरी की 10 मोटरसाईकल जप्त
थाना ऐशबाग पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग गिरफ़्तार कर करीब 11 लाख रुपये का मशरूका बरामद करने सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी चतुर्भुज सिंह राठौर के नेत्रत्व में टीम गठित की गई टीम द्वारा आरोपी माजिद खां नि- बगिया मोहल्ला सिलवानी, पवन पारोचे उम्र सिलवानी को गिरफ्तार किया गया जिन से भोपाल के विभिन्न थाना क्षेत्रो से चोरी गई कुल 10 मोटर साईकिल जिनकी किमती लगभग 1100000/ रुपये हैं को ज
प्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।