Madhya Pradesh

हम राहुल गांधी की सेना, सावरकर की नहीं, जो गिरफ्तारी से डर जाए: विक्रांत भूरिया

नियम न कायदा, काम वहीं करती है भाजपा, जिसमें हो फायदा: विक्रांत भूरिया 
पुलिस भाजपा के दबाव मेें, मजिस्ट्रेट ने गिरफ्तारी को बताया असंवैधानिक 
भोपाल । मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पुलिस पर दबाव बनाकर उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं पर असंवैधानिक और गलत तरीके से कार्यवाही की जा रही है। देश और प्रदेश में जिस तरह भाजपा द्वारा अराजकता का माहौल बनाया जा रहा है, उससे प्रदेश का लोकतंत्र खतरे में हैं। उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी की सेना हैं, सावरकर की नहीं, जो भाजपा के दबाव में पुलिस की असंवैधानिक कार्यप्रणाली से डर जायें। 
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पुलिस द्वारा भाजपा के दबाव में मुझे झाबुआ से गिरफ्तार कर भोपाल 350 किलोमीटर लाया गया, तानाशाही और बदले की भावना के सिवाय कुछ नहीं है। जिस प्रकार भोपाल की पुलिस भेजकर मुझे गिरफ्तार किया, भाजपा सरकार का यह रवैया असंवैधानिक और गैर जिम्मेदाराना है। यदि यहीं काम भाजपा ने सच्चाई के साथ मेहुल चौकसे, नीरव मोदी जैसे भगौड़े के लिए किया होता तो वे आज देश की करोड़ांे-अरबों की संपत्ति को लेकर भाग नहीं पाते। सरकार लोकतंत्र का दमन कर सच्चाई बोलने वालांे की आवाज को दबाने का काम कर रही है, वहीं कृत्य भाजपा के इशारे पर मेरे साथ कल पुलिस द्वारा किया गया। लेकिन हम डरे नहीं, हमने कहा कि हमें गिरफ्तार करों या जेल में डाल दो, हम डरने वाले नहीं हैं। उन्हांेने कहा कि जब मुझे गिरफ्तार किया गया तो पुलिस प्रशासन की लगातार बात होती रही कि मुझे कहां लेकर जाना है, और रास्ते भर पुलिस यह तय नहीं कर पायी कि कहां लेकर जाना हैं, पुलिस अंततः भोपाल लेकर आयी और मुझसे पूछा गया कि आपको इस गिरफ्तारी के बचाव में क्या कोई वकील करना है, किसी से कोई बात करना है, घर पर बता कर आये हैं अथवा नहीं, लेकिन उन्हांेने किसी भी कार्यवाही से साफ मना कर दिया और कहा कि मुझे तो आप जेल में डाल दें, मेरे परिवार को सब जानकारी है। 
श्री भूरिया ने कहा कि पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही और गिरफ्तारी को मजिस्ट्रेट ने पूरी तरह असंवैधानिक बताया और पुलिस की कार्यप्रणाली को गलत ठहराया और मुझे बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया गया, वे धन्यवाद के पात्र हैं। जिन धाराओं के तहत मुझे गिरफ्तार किया गया था, पुलिस की इस कार्यवाही के खिलाफ युवा कांग्रेस कोर्ट जायेगी और न्याय की गुहार लगायेगी।
श्री भूरिया ने कहा कि प्रदेश में 24 प्रतिशत आदिवासी हैं सरकार एक और आदिवासियों का समर्थन करने की बात कर रही है वहीं दूसरी और आदिवासियों के ऊपर झूठे प्रकरण का दर्ज कर उन्हें फंसाया जा रहा है

Related Articles