Madhya Pradesh

मिशन-2023 की तैयारी मे जुटी युवा कांग्रेस -जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भिण्ड

ज़िले मे प्रत्येक बूथ पर 5 युवाओं की 

टीम तैयार कर रही युवा कांग्रेस : देशलहरा


यूथ जोडो बूथ जोडो अभियान को लेकर गाँव गाँव जोड़ रहे युवा 


गोहफ / भिंड । युवा कांग्रेस द्वारा मिशन-2023 को लेकर यूथ जोडो बूथ जोडो अभियान के दूसरे चरण मे ज़मीनी स्तर पर संपर्क शुरू कर दिया है युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ.राजकुमार देशलहरा और विधानसभा अध्यक्ष बंटी गुर्जर के साथ मिलकर गोहद विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों अगनूपुरा,बनीपुरा,बगुलरी,खुर्द, खेरिया महानंद,जनोरा,देवसिंह का पुरा, धमसा, गंगादास पुरा, गोहदी, आदि गाँव मे बूथ स्तर पर संपर्क कर युवाओं को जोड़ने का काम किया गया,। जिला अध्यक्ष डॉ.देशलहरा ने बताया की पड़े लिखे बेरोज़गार युवा यूथ कांग्रेस मे जुड़ने मे रुचि ले रहे है विधानसभा चुनाव मे सरकार बनाने मे युवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहती है इसलिए ज़िले भर मे प्रत्येक बूथ पर युवा कांग्रेस द्वारा युवाओं के बीच पहुँच कर युवाओं को With IYC ऐप के माध्यम से बूथ लेवल पर जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिले भर मे लगभग 780 बूथ पर काम पूरा हो चुका है गोहद मे लगभग 170 बूथ पर ऑनलाइन प्रक्रिया से युवाओं की टीम तैयार हो चुकी है प्रत्येक बूथ पर युवा अपनी समस्याओं से अवगत करा सकें इसके लिए वॉटसएप पर भी बूथ लेवल पर ग्रुप भी बनाये जा रहे है जिससे बूथ लेवल पर पार्टी मजबूत हो सके इस अभियान मे जिला अध्यक्ष डॉ देशलहरा,विधानसभा अध्यक्ष बंटी गुर्जर,के साथ जिला उपाध्यक्ष गौतम गहलोत, सौरभ करसोलिया,तहसील शाह,नंदकिशोर नन्दू, मंगल शर्मा,चंद्रगुप्त,आशीष शर्मा, प्रवेश शर्मा, अंकित, हरिओम, बंटी शर्मा, निकुल शर्मा, प्रमोद पाल, सतेंद्र शर्मा,आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles