National

एक दूसरे के बगैर नहीं रह पा रहे हैं अंजू और नसरुल्लाह, अब अमेरिका में होंगे शिफ्ट

नई दिल्ली । पिछले साल भारत की अंजू और पाकिस्तान के नसरुल्लाह की प्रेम कहानी काफी चर्चा में रही। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती इतनी बढ़ी की अंजू पाकिस्तान पहुंच गई और वहां अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। कानूनी अड़चनों के चलते अंजू को भारत आना पड़ा और नसरुल्लाह को भारत आने की अनुमति नहीं मिली। नतीजा ये हुआ कि अंजू भारत आ गई और दिल्ली में रहकर नौकरी करने लगी। अब दोनों एक दूसरे को मिस कर रहे हैं और सिर्फ फोन ही उनका एक मात्र सहारा बचा है। अब दोनों ने ये दूरियां खत्म करने और साथ रहने के लिए अमेरिका में शिफ्ट होने का फैसला किया है।
अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह का दावा है कि वह और अंजू अमेरिका में शिफ्ट होने जा रहे हैं। इसके लिए वह अपनी प्रॉपर्टी को बेचेगा और फिर अमेरिका दोनों शिफ्ट हो जाएंगे और वहीं पर नौकरी भी करेंगे। नसरुल्लाह के कुछ दोस्त अमेरिका में रहते हैं और उसका कहना है कि उनकी मदद के बाद उम्मीद है कि नौकरी आसानी से मिल जाएगी। अंजू ने भी यह कहा है कि दोनों किसी दूसरे देश में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं। अंजू ने बताया कि चूंकि मेरे बारे में गलत बयान दिए जाते हैं, इसी वजह से सबसे दूर रह रही हूं और परिवार को समय दे रही।
भारत में अंजू नसरुल्लाह को काफी मिस कर रही है। वह भले ही भारत में रह रही हो, लेकिन अब भी फोन के जरिए वह पाकिस्तान में नसरुल्लाह से संपर्क में है। वहीं, अपने पति अरविंद से उसका तलाक भी जल्द होने वाला है। खबरो के मुताबिक, अंजू इस समय दिल्ली में रहकर नौकरी कर रही है, जबकि उसके बच्चे भी स्कूल में पढ़ने जाते हैं। अंजू ने बताया है कि उसका तलाक बस दो से तीन महीने में हो जाएगा। नसरुल्लाह पर बात करते हुए अंजू कहती है कि उसे भारत आने की इजाजत नहीं मिली। यहां किसी का स्थाई पता चाहिए था, जोकि मिल नहीं सका। अंजू के भी किराए पर रहने की वजह से स्थायी पता संभव नहीं हो सका। बता दें कि अंजू पहले से ही शादीशुदा थी। उसकी शादी अरविंद नाम शख्स से हुई थी, जिससे उसके बच्चे भी हैं। कुछ साल पहले उसकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान के रहने वाले नसरुल्लाह से हो गई। दोनों की बातचीत होती रही और फिर दोनों को प्यार हो गया। इसके बाद एक दिन अंजू ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया, लेकिन नसरुल्लाह के बारे में अपने घर में किसी को नहीं बताया। वहां जाकर अंजू ने नसरुल्लाह से निकाह कर लिया और धर्म बदलकर फातिमा बन गई। सीमा हैदर प्रकरण के बाद अंजू का यह मुद्दा टीवी और सोशल मीडिया में छा गया। हालांकि, बाद में अंजू वापस भारत आई और अब एक बार फिर से दोनों ने साथ रहने का फैसला किया है।

Related Articles