National

अखिलेश को सदन में एकटक निहारती रही भौजी

लखनऊ । 18वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हो चुका है। सत्र के तीसरे दिन ओम बिरला को फिर लोकसभा स्पीकर के तौर पर चुना गया। हालांकि इस दौरान सदन में अलग नजारा देखने को मिला। पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने बिरला को बधाई दी। इसी कड़ी में अखिलेश ने भी बिरला को बधाई देकर हल्के-फुल्के अंदाज में अपनी बात रखी। इस दौरान उनके पीछे वाली कुर्सी पर उनकी पत्नी डिंपल यादव मौजूद थीं, जो कि लगातार उन्हें मुस्कुराते हुए एकटक निगाहों से देखती रहीं। बता दें कि डिंपल और अखिलेश यादव कई बार एक साथ सदन में मौजूद रहे हैं। अखिलेश ने अपने भाषण में नए संसद और पुराने संसद की तुलना कर कहा कि इस नए सदन में स्पीकर की कुर्सी बहुत ऊंची है, जबकि पुरानी संसद में कुर्सी नीचे थी।
अखिलेश ने कहा, ‘स्पीकर महोदय आपको बहुत-बहुत बधाई। आपको स्पीकर पद का 5 साल का अनुभव रहा है। आपके पास नए और पुराने दोनों सदनों का अनुभव रहा है। जिस पद पर आप बैठे हैं, इससे बहुत सारी गौरवशाली परंपराए जुड़ी रही हैं। हमें उम्मीद है कि आप उस परंपरा को बनाए रखने और बिना भेदभाव के आगे बढ़ाएंगे।

Related Articles