National

पूर्व RAW अधिकारी का बड़ा खुलासा: कांग्रेस ने खड़ा किया खालिस्तान आंदोलन

नई दिल्ली: पूर्व RAW अधिकारी बी एस सिंधु ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनके अनुसार, खालिस्तान आंदोलन को कांग्रेस ने खड़ा किया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता कमलनाथ भिंडरावाले को पैसे देते थे और यह इंदिरा गांधी के कहने पर किया जाता था।

### **खालिस्तान आंदोलन के पीछे कांग्रेस**
बी एस सिंधु ने कहा कि कांग्रेस और खालिस्तान एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उनका मकसद पंजाब में हिंदुओं के बीच डर का माहौल पैदा करना था। सिंधु के अनुसार, इंदिरा गांधी के निर्देश पर कमलनाथ ने खालिस्तानियों को पैसे दिए, जिससे इस आंदोलन को बल मिला।

### **पंजाब में भय का माहौल पैदा करने का उद्देश्य**
पूर्व RAW अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस का उद्देश्य पंजाब में हिंदुओं के बीच भय और आतंक का माहौल पैदा करना था। इस खुलासे ने कांग्रेस और खालिस्तान आंदोलन के बीच संबंधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles