बिहार के डीएसपी पर पत्नी के साथ अत्याचार के गंभीर आरोप
**पटना, बिहार** । बिहार पुलिस के डीएसपी किशोर कुमार रजक पर उनकी पत्नी वर्षा श्रीवास्तव ने गंभीर आरोप लगाए हैं। वर्षा ने दावा किया है कि डीएसपी रजक ने उनसे प्रेम विवाह किया था, लेकिन अब वे उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं।
### प्रेम विवाह से अत्याचार तक
वर्षा श्रीवास्तव का आरोप है कि डीएसपी रजक जब मन करता है, उन्हें घर से निकाल देते हैं और उन पर अत्याचार करते हैं। वर्षा का कहना है कि रजक ने उनसे शादी केवल इसलिए की थी ताकि सवर्णों पर उनके परिवार के साथ हुए 100 सालों के अत्याचार का बदला लिया जा सके।
### डीएसपी की मानसिकता पर सवाल
इस घटना ने डीएसपी किशोर कुमार रजक की मानसिकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वर्षा का आरोप है कि ऐसी मानसिकता रखने वाला व्यक्ति, जो डीएसपी जैसे महत्वपूर्ण पद पर है, अपने क्षेत्र में न्याय और कानून व्यवस्था को किस तरह संभालता होगा, इस पर संदेह उत्पन्न होता है।
### पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा पर असर
इस घटना ने पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एक तरफ जहां पुलिस जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए है, वहीं दूसरी तरफ एक उच्च पद पर बैठे अधिकारी पर इस तरह के आरोप विभाग की छवि को धूमिल करते हैं।
### कानूनी कार्रवाई की मांग
वर्षा श्रीवास्तव और उनके परिवार ने इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस विभाग और उच्च अधिकारियों से अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर डीएसपी रजक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
—