National

गोंडा-बुरवाल खंड में तीसरी लाइन के कार्य के चलते ट्रेनों का निरस्तीकरण और मार्ग परिवर्तन

भोपाल: उत्तर-पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल में गोंडा-बुरवाल खंड में तीसरी लाइन के कार्य के तहत गोंडा-मैजापुर-कोलोंगंज स्टेशन पर प्री नॉन-इंटरलॉक कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनों को निरस्त और मार्ग परिवर्तित किया गया है।

निरस्त की गई ट्रेनें:
1. गाड़ी संख्या 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 02.07.2024 को निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 03.07.2024 को निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित की गई ट्रेनें:
1. गाड़ी संख्या 05326 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.06.2024 से 03.07.2024 तक परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी – अयोध्या कैंट – अयोध्या – मनकापुर होते हुए चलेगी।
2. गाड़ी संख्या 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस दिनांक 28.06.2024 से 04.07.2024 तक परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर – बस्ती – मनकापुर – अयोध्या – अयोध्या कैंट – बाराबंकी होते हुए चलेगी।
3. गाड़ी संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 03.07.2024 को परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी – अयोध्या कैंट – अयोध्या – मनकापुर – बस्ती – गोरखपुर होते हुए चलेगी।
4. गाड़ी संख्या 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 01.07.2024 से 04.07.2024 तक परिवर्तित मार्ग वाया मनकापुर – अयोध्या – अयोध्या कैंट – बाराबंकी होते हुए चलेगी।
5. गाड़ी संख्या 22538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 01.07.2024 से 03.07.2024 तक परिवर्तित मार्ग वाया बाराबंकी – अयोध्या कैंट – अयोध्या – मनकापुर होते हुए चलेगी।


Related Articles