भीषण गर्मी में यूरिन इन्फेक्शन और गुर्दे की पथरी के बढ़ रहे मामले
पुणे । भीषण गर्मी में केवल डीहाईड्रेशन की समस्या नहीं होती,बल्कि यूरिन इन्फेक्शन और गुर्दे की पथरी जैसी समस्याओं में भी वृद्धि होती है। यूरिनरी ट्रैक्ट पथरी में खनिज और एसिड लवण के छोटे कठोर जमाव होते हैं जो पेशाब के गाढ़ा होने पर बनते हैं। डॉक्टरों ने इस स्थिति से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है। ऐसे में बॉडी को हाइड्रेट रखना महत्वपूर्ण है।
यूरोलॉजिस्ट के मुताबिक गर्मियों में पेशाब में पथरी की समस्या बढ़ने की संभावना रहती है। यह समस्या तब होती है जब गर्मी के कारण शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है। हर दिन 2 से 3 मरीज पेट दर्द की शिकायत लेकर इलाज के लिए आते हैं। गर्म के मौसम में नियमित अंतराल पर पानी पीना चाहिए और पेशाब का रंग साफ पानी जैसा होना चाहिए। पीला पेशाब कम पानी पीने का संकेत देता है। डॉक्टर ने सलाह देते हुए कहा कि लगातार पसीने के कारण हमारे शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसके लिए विशेष तौर पर ज्यादा से ज्यादा पानी की जरूरत है। आगे कहा कि पानी की कमी से पेशाब गाढ़ा होगा जिससे पथरी बन जाएगी। उन्होंने कहा, अगर इसका इलाज नहीं किया तो पेशाब में पथरी वाले लोगों को गुर्दे में संक्रमण या गुर्दे की क्षति हो सकती है।