National

केंद्र सरकार ने 58 साल पुराने RSS प्रतिबंध को हटाया

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की गतिविधियों में सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने पर लगे 58 साल पुराने प्रतिबंध को हटा लिया है। इस निर्णय के बाद अब सरकारी कर्मचारी RSS की गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे।

सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, “उपर्युक्त निर्देशों की समीक्षा की गई है और यह निर्णय लिया गया है कि 30 नवंबर 1966, 25 जुलाई 1970 और 28 अक्टूबर 1980 के संबंधित कार्यालय ज्ञापनों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उल्लेख हटा दिया जाए।”

इस कदम से सरकारी कर्मचारियों को संघ की गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति मिल गई है, जो कि पहले प्रतिबंधित था।

Related Articles