सीआईडी एएसपी की कार पलटी, चालक की मौत, 5 अन्य घायल

पटना,। बिहार के मोतिहारी में सीआईडी एएसपी की स्कॉर्ट में लगी एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में मौजूद 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के सिघिया ओवर ब्रिज में सीआईडी एएसपी की स्कॉर्ट में लगी स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे वह पटल गई। वाहन पलटने से कार ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल बताए गए हैं। घटना के दौरान एक वाहन में सीआईडी एएसपी मो. सलाउद्दीन भी सवार थे। घटना की जानकारी दे रहे सूत्र का कहना है कि एएसपी पटना से अपने गांव बेलथर जाने के लिए निकले थे। उनके साथ ही उनका परिवार भी था और सभी ईद मनाने गांव जा रहे थे। उनके वाहन को स्कॉर्ट करते हुए आगे चल रही स्कॉर्पियों जिसमें बॉडीगार्ड और कुछ जवान मौजूद थे, अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि सामने से आ रही मोटरसाइ्कल को बचाने के चलते स्कॉर्पियो सड़क से 40 से 50 मीटर आगे रेलिंग से टकरा गई और फिर पलट गई। इस घटना में ड्राइवर की मौत हुई है, जिसकी पहचान पटना के फुलवारी शरीफ निवासी इम्तियाज(45) के रूप में हुई है। इस हादसे में अन्य 5 लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने मीडिया को बताया कि शनिवार की रात करीब दस बजे थाने को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो बीच सड़क पर पलट गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के फौरन बाद ही मौका मुआयना किया गया, जहां सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन वाहन चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी।