National

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान: BJP ने ओम बिरला को बनाया प्रत्याशी, विपक्ष ने के. सुरेश को चुना

सुप्रिया श्रीनेत का आरोप: “ओम बिरला ने 100 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया, BJP ने उन्हें प्रत्याशी बनाया”

नई दिल्ली, । कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोलते हुए कहा कि BJP ने ओम बिरला को प्रत्याशी बनाया है, जिन्होंने करीब 100 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया था। दूसरी ओर, विपक्ष ने दलित समाज के सांसद के. सुरेश को अपना प्रत्याशी बनाया है।

सुप्रिया श्रीनेत का बयान:

“जिन ओम बिरला जी ने करीब 100 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया था, BJP ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। वहीं विपक्ष ने दलित समाज से सांसद रहे के. सुरेश जी को प्रत्याशी बनाया है।”

अन्याय के खिलाफ लड़ाई:

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कुछ लड़ाईयां लड़नी जरूरी होती हैं ताकि अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले याद रहें। उन्होंने विपक्ष के कदम की सराहना करते हुए कहा कि के. सुरेश जैसे उम्मीदवार का चयन अन्याय के खिलाफ लड़ने का प्रतीक है।

मुख्य बातें:

– ओम बिरला को BJP ने बनाया प्रत्याशी: ओम बिरला ने 100 विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किया था।
– विपक्ष ने के. सुरेश को चुना: विपक्ष ने दलित समाज के सांसद के. सुरेश को अपना प्रत्याशी बनाया है।
– अन्याय के खिलाफ लड़ाई: सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जरूरी लड़ाईयां लड़नी चाहिए ताकि न्याय सुनिश्चित हो सके।

Related Articles