National

कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर की सुनवाई

अगली सुनवाई 1 जून को, ईडी ने उनके चुनाव प्रचार पर उठाए सवाल
नई दिल्ली,। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। सीएम केजरीवाल को यदि जमानत नहीं मिलती है तो इस स्थिति में उन्हें 2 जून को जेल जाने के लिए तैयार रहना होगा। इससे पहले उन्होंने
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन वहां से राहत नहीं मिलने की स्थिति में सीएम केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचे हैं।
सीएम केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में नियमित और अंतरिम जमानत के लिए याचिका दायर की है। राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को 2 बजे जमानत याचिका पर सुनवाई की गई। इसी दौरान ईडी ने केजरीवाल की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि यदि उनकी सेहत खराब है तब वो इतने जोर-शोर से चुनाव प्रचार क्यों कर रहे थे? गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल 1 जून तक अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हैं, यदि जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें 2 जून को जेल वापस जाना होगा। ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू कोर्ट में पेश हुए थे, जिन्होंने कहा कि मुझे अभी-अभी एक कॉपी मिली है, मुझे जवाब दाखिल करने के लिए और समय चाहिए। इस पर 1 जून को राउज एवन्यू कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई करना निर्धारित कर दिया है। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की रेगुलर और अंतरिम जमानत याचिका पर ईडी को नोटिज जारी किया है।

Related Articles