National

फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट से धोखाधड़ी: भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच ने तीन गिरोह के आरोपियों को गिरफ्तार किया

भोपाल: सायबर क्राइम ब्रांच ने इंदौर से फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट बनाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपीगणों को गिरफ्तार कर भेजा है। इन आरोपीगणों ने OCTA TREDING वेबसाइट पर फर्जी ट्रेड और मुनाफा दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी की।

भोपाल के पुलिस आयुक्त (CP) हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) पंकज श्रीवास्तव, और पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – अखिल पटेल, अति. पुलिस उपायुक्त (Add DCP) शैलेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में, भोपाल की साइबर क्राइम ब्रांच ने फर्जी ट्रेडिंग वेबसाइट बनाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कराने के नाम पर संगठित गिरोह के तीन आरोपीगणों को इंदौर से गिरफ्तार कर भेजा है।

घटनाक्रम:
25 अप्रैल 2024 को फरियादी दुर्गेश कुमार ने भोपाल के साइबर क्राइम अनुसार लिखित शिकायत दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 8989021422 के माध्यम से OCTA TREDING वेबसाइट पर लिंक के जरिए डीमेट अकाउंट खोलकर ऑनलाइन फॉरेन करंसी में ट्रेडिंग करने का झांसा देकर उनके बैंक खातों में UPI के माध्यम से कुल 4,46,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने इस शिकायत को धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत विचाराधीन किया।

तरीका वारदात:
आरोपी ने फर्जी वेबसाइट OCTA TREDING का नाम रखा और शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले ग्राहकों के नंबर ऑनलाइन निकालकर उन्हें फर्जी मोबाइल नंबर से संपर्क किया। उन्होंने OCTA TREDING वेबसाइट पर डीमेट अकाउंट खुलवाया, जिसमें फर्जी ट्रेडिंग करके ग्राहकों को वास्तविक मुनाफा दिखाया गया। पैसा खाते में आने के बाद आरोपी ने एटीएम से पैसा निकाल लिया।

पुलिस कार्यवाही:
भोपाल की साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्यवाही की और साक्ष्यों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर गिरोह के आरोपीगणों की पहचान की। इसके बाद उन्होंने इंदौर से उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम:
प्रमुख प्रमोद शर्मा, सहायक स्टेशन हाउस ऑफिसर (सउनि) चिन्ना राव, प्र.आर.आदित्य साहू, आरक्षक सुनील सिलावट, आरक्षक राघवेंद्र दाँगी, और आरक्षक शिवम निलोसे ने भोपाल के क्राइम ब्रांच की सहायता की।

Related Articles