National

फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. आर.एस. गोस्वामी ने केंद्रीय बजट 2024 पर अपने विचार रखे

भोपाल, । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज संसद में नई सरकार का पहला बजट पेश किया। इस मौके पर फेडरेशन ऑफ मध्यप्रदेश चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री (फेडरेशन) के अध्यक्ष डॉ. राधाशरण गोस्वामी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

डॉ. गोस्वामी ने एमएसएमई सेक्टर के लिए विनिर्माण क्षेत्र में ऋण गारंटी योजना की सराहना की, जिसमें 100 करोड़ रुपये तक का गारंटी कवर प्रदान किया गया है। उन्होंने फूड सेक्टर में निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए एमएसएमई क्षेत्र में 50 मल्टी-प्रोडक्ट फूड इरेडिएशन इकाइयां स्थापित करने हेतु वित्तीय सहायता देने के फैसले का स्वागत किया। इसके साथ ही, एमएसएमई और पारंपरिक कारीगरों के लिए पीपीपी मोड में ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित करने की योजना भी सराहनीय है।

डॉ. गोस्वामी ने जीएसटी (माल एवं सेवा कर) को अधिक सरल और युक्तिसंगत बनाने के प्रयास की भी प्रशंसा की, जिससे कारोबारी सुगमता में वृद्धि होगी। उन्होंने सीमा शुल्क दरों को युक्तिसंगत बनाने के प्रस्ताव की भी तारीफ की।

मुद्रा लोन की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने के कदम को भी डॉ. गोस्वामी ने महत्वपूर्ण बताया, जिससे एमएसएमई को बूस्ट मिलेगा। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर, उद्योग, शहरी विकास और ऊर्जा सुरक्षा क्षेत्र में बड़ी घोषणाओं का स्वागत किया।

उद्योगों के लिए 100 शहरों में या उनके आसपास ‘प्लग एंड प्ले’ औद्योगिक पार्कों का निर्माण, राष्ट्रीय औद्योगिक कॉरिडोर विकास कार्यक्रम के तहत 12 औद्योगिक पार्कों को मंजूरी, और महत्वपूर्ण खनिज मिशन शुरू करने से सभी को लाभ मिलेगा।

डॉ. गोस्वामी ने 1 करोड़ युवाओं को 500 प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप हेतु 5000 रुपये प्रति माह, एक साल के लिए देने की घोषणा की भी सराहना की, जिससे कुशल श्रमिकों की आपूर्ति में वृद्धि होगी और बेरोजगारी की समस्या कम होगी।

अंत में, उन्होंने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन और दवाओं पर सीमा शुल्क छूट की घोषणा को सभी देशवासियों के लिए सुखद बताया और सरकार द्वारा उद्योग के लिए लॉजिस्टिक लागत कम करने के कदम की भी तारीफ की।

Related Articles